दौसा: 25 हजार की घूस लेते पटवारी ट्रैप, जमीन परिवादी के नाम चढ़ाने की एवज में मांगी थी रकम
दौसा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पुरानी तहसील कार्यालय परिसर में कार्रवाई कर पटवार हल्का पट्टी किशोरपुरा के पटवारी विक्रम सिंह राठौड़ को परिवादी से 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से उसकी कब्जा शुदा गैर मुमकिन जमीन पर सरकारी भवनों के निर्माण को अन्यत्र करवाने तथा उस जमीन को परिवादी के नाम चढ़ाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
लालसोट। दौसा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पुरानी तहसील कार्यालय परिसर में कार्रवाई कर पटवार हल्का पट्टी किशोरपुरा के पटवारी विक्रम सिंह राठौड़ को परिवादी से 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की दौसा इकाई को परिवादी मनमोहन बैरवा निवासी बिनौरी तहसील लालसोट ने शिकायत दी कि ग्राम बिनौरी स्थित उसकी कब्जा शुदा गैर मुमकिन जमीन पर सरकारी भवनों के निर्माण को अन्यत्र करवाने तथा उस जमीन को परिवादी के नाम चढ़ाने की एवज में विक्रम सिंह राठौड़ पटवारी, पटवार हल्का पट्टी किशोरपुरा 1 लाख 30 हजार रुपए की घूस देने के लिए परेशान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत पर एसीबी दौसा इकाई के उप अधीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक कप्तान सिंह एवं उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते विक्रम सिंह राठौड़ पुत्र कान सिंह राठौड़ निवासी अमरनाथ कॉलोनी, श्याम मंदिर के पीछे, नई मंडी रोड दौसा हाल पटवारी, पटवार हल्का पट्टी किशोरपुरा तहसील लालसोट को परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। कार्रवाई के दौरान उपखंड स्थित कार्यालय में मची खलबली मच गई।
Comment List