विभिन्न सड़क कार्यों के लिए 119.32 करोड़ की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री की मंजूरी से नदियों पर पुल निर्माण, नवीन सड़क निर्माण, सड़कों के चौड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण एवं मरम्मत कार्यों एवं जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण जैसे 46 कार्य विभिन्न जिलों में जल्द शुरू होकर समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 119.32 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री की मंजूरी से नदियों पर पुल निर्माण, नवीन सड़क निर्माण, सड़कों के चौड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण एवं मरम्मत कार्यों एवं जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण जैसे 46 कार्य विभिन्न जिलों में जल्द शुरू होकर समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकेंगे। उक्त सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों से राज्य में एक उत्कृष्ट सड़क तंत्र विकसित होगा तथा आमजन को प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आवागमन में आसानी होगी। गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में राज्य के सभी जिलों में शानदार सड़क तंत्र विकसित करने के लिए अधिक से अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।
Comment List