34 जिलों में लगाए 129 उष्ट्र रोग निदान और उपचार शिविर, ऊंटों के अलावा अन्य पशुओं का भी इलाज

सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजन

34 जिलों में लगाए 129 उष्ट्र रोग निदान और उपचार शिविर, ऊंटों के अलावा अन्य पशुओं का भी इलाज

शिविरों में उपचार के लिए कुल 24 हजार 651 ऊंट आए जिनमें से 7 हजार 157 ऊंटों में सर्रा रोग का जबकि 17494 ऊंटों में अन्य रोगों का उपचार किया गया।

जयपुर। प्रदेश में उष्ट्रों का संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में पशुपालन विभाग ने प्रदेश भर के 34 जिलों में129 एक दिवसीय उष्ट्र रोग निदान एवं उपचार शिविरों का आयोजन किया। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने बताया बताया कि 34 जिलों में 129 शिविर आयोजित किए गए जिनमें कुल 35 हजार 517 पशुओं के विभिन्न रोगों की चिकित्सा की गई। उन्होंने बताया कि लक्ष्य से अधिक आयोजित हुए शिविर में जैसलमेर में 12, बाड़मेर में 11 तथा जोधपुर और बीकानेर में 10-10 शिविर आयोजित किए गए।
इन शिविरों में उपचार के लिए कुल 24 हजार 651 ऊंट आए जिनमें से 7 हजार 157 ऊंटों में सर्रा रोग का जबकि 17494 ऊंटों में अन्य रोगों का उपचार किया गया।

इन शिविरों में ऊंटों के अलावा अन्य पशुओं का भी इलाज किया गया जिनकी कुल संख्या 10 हजार 866 रही। राज्य के कुल 2 हजार 135 पशुपालकों ने इन शिविरों में भाग लिया और अपने पशुओं का मौके पर उपचार कराया। शिविर में शामिल होने वाले पशुपालकों में 69 महिला पशुपालक थीं जबकि 2066 पुरुष पशुपालक थे जिन्होंने इन शिविरों का लाभ उठाया। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों के पशुपालकों में इन शिविरों के प्रति खासा उत्साह दिखा।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मियों ने मानव सेवा के लिए भेजी राशन सामग्री, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर सामग्री की गाड़ियों को किया रवाना उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मियों ने मानव सेवा के लिए भेजी राशन सामग्री, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर सामग्री की गाड़ियों को किया रवाना
भूमिपूजन में महाप्रबंधक के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वेद प्रकाश सहित आलाधिकारी मौजूद रहे।
हरिभाऊ बागडे ने महामस्तकाभिषेक समारोह में लिया भाग, कहा- जीवन का आलोक देने वाला पार्श्वनाथ तीर्थंकर का महामस्तकाभिषेक 
आधारभूत सुविधाओं और प्रबंधकीय व्यवस्थाओं में सुधार कर एसएमएस अस्पताल का होगा कायाकल्प
बाडमेर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में, निर्माताओं ने की रिलीज डेट को लेकर बड़ी घोषणा
पंजाब : बीएसएफ ने विफल किया तस्करी का प्रयास, बॉर्डर पर ड्रोन बरामद
अमेरिका में फिर से शुरू होगा टिकटॉक, डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर