84वें दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स पर 9 ट्रेनों का कपासन स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव
रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
अजमेर-केएसओर बैगलुरू 11 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान कर आगामी ओदशों तक अपने मार्ग के नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से 84वें दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 9 रेल सेवाओं का 31 जुलाई से 3 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार खजुराहो-उदयपुर सिटी, उदयपुर सिटी-खजुराहो, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस, कोलकाता-उदयपुर सिटी, उदयपुर सिटी-शालीमार, कामाख्या-उदयपुर सिटी, जयपुर-असारवा और असारवा-जयपुर कपासन स्टेशन पर ठहराव करेगी। 5 रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन: पश्चिम रेलवे की ओर से समयपालनता मे सुधार करने के लिए पांच रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है।
जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा 8 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान कर आगामी ओदशों तक सूरत स्टेशन पर शाम 5.39 बजे आगमन व 5.44 बजे प्रस्थान, वापी स्टेशन पर शाम 7.48 बजे आगमन व 7.50 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से दादर पहुंचेगी। जोधपुर-केएसआर बैगलुरू एक्सप्रेस में 9 अगस्त से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। भगत की कोठी-केएसआर बैगलुरू एक्सप्रेस 13 अगस्त से, अजमेर-मैसूरू 8 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान कर आगामी ओदशों तक नडियाद स्टेशन पर दोपहर 3.02 बजे आगमन व 3.04 बजे कर अपने निर्धारित समय से मैसूरू पहुंचेगी। अजमेर-केएसओर बैगलुरू 11 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान कर आगामी ओदशों तक अपने मार्ग के नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

Comment List