कांग्रेस ने जारी की 7 प्रत्याशियों की सूची, बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी पार्टी
कांग्रेस ने रतन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है
कांग्रेस की जारी सूची में खास बात यह रही की खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से कोई गठबंधन नहीं हुआ और कांग्रेस ने रतन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने बिना किसी पार्टी से गठबंधन किए अपने बल पर चुनाव लड़ने का तय करते हुए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस की जारी सूची के बाद 6 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। चौरासी सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कांग्रेस की जारी सूची में खास बात यह रही की खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से कोई गठबंधन नहीं हुआ और कांग्रेस ने रतन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आदिवासी क्षेत्र में चौरासी विधानसभा पर भी कांग्रेस ने महेश रोत को प्रत्याशी बनाया है। रामगढ़ सीट पर सहानुभूति कार्ड चलते हुए कांग्रेस ने आर्यन खान को टिकट दिया है। झुंझुनूं सीट पर सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला पर भरोसा जताया है। दौसा और देवली उनियारा सीट पर सांसद पुत्रों को टिकट नहीं मिल पाया। दौसा में दीनदयाल बैरवा और देवली उनियारा में कस्तूरचंद मीणा को कांग्रेस ने टिकट दिया है।
Comment List