विधानसभा में गतिरोध टलने के आसार कम, पक्ष-विपक्ष में बातचीत का सिलसिला जारी

डोटासरा नहीं तो नेता प्रतिपक्ष माफी मांगें

विधानसभा में गतिरोध टलने के आसार कम, पक्ष-विपक्ष में बातचीत का सिलसिला जारी

अपने सदस्यों को समझाते, विधानसभा में आते, कहते कि डोटासरा ने अमर्यादित व्यवहार किया है।

जयपुर। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर केबिनेट मंत्री की टिप्पणी और छह कांग्रेस विधायकों के निलंबन मुद्दे पर विधानसभा में छह दिन से बना गतिरोध अभी टलने के आसार नजर  नहीं आ रहे हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे से बातचीत कर गतिरोध दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को विधानसभा के पश्चिमी द्वार कांग्रेस विधायकों की मुंह पर पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन की तैयारी हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बुधवार शाम सीएम भजनलाल शर्मा से फोन पर बात कर गतिरोध दूर करने पर चर्चा की। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने निलंबित विधायकों के अलावा शेष कांग्रेस विधायकों को ही अनुमति देने की बात कहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फोन पर चर्चा के बाद कहा है कि सीएम से जल्दी गतिरोध दूर कराने की मांग की है। सीएम ने इस बारे में जल्दी स्पीकर से बात कर उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। दोनों ही पार्टियों के नेता बातचीत का दायरा बढ़ाते हुए गतिरोध समाप्त करने की मंशा जता रहे हैं, लेकिन देवनानी के बयान से सुलह के आसार नजर नहीं आ रहे। जूली के महाशिवरात्रि पर्व पर सोशल मीडिया पर दिए बयान में भी सुलह कराने की झलक नजर आई। जूली ने कहा कि विधानसभा में गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी ने प्रयास किया कि गतिरोध टूटे, लेकिन टूट नहीं पाया। 

जिस तरह भगवान शंकर ने संसार की भलाई के लिए हलाहल विष का पान किया, उसी तरह हमें भी जनहित के लिए व्यक्तिगत हित, मान, अपमान और हठधर्मिता को भुलाकर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास करना होगा। ऐसे में हम विधानसभा अध्यक्ष और सीएम के साथ हैं। 

डोटासरा नहीं तो नेता प्रतिपक्ष माफी मांगें : राठौड़
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार रात डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के साथ भाजपा ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने सदन में आसन का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। घर जाकर माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि संवैधानिक पद की गरिमा होती है। उन्होंने सदन में गतिरोध और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में अपने अमर्यादित शब्दों के लिए माफी मांगने के लिए हामी भी भर दी थी, लेकिन सदन में पलट गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वरिष्ठ विधायक राजेन्द्र पारीक ने उन्हें कहा भी आप सीधे खेद प्रकट करिए, लेकिन नहीं माने। नेता प्रतिपक्ष असहाय से लग रहे हैं और दबाव में हैं। डोटासरा माफी मांग लेते तो बात खत्म हो जाती। एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि डोटासरा नहीं तो नेता प्रतिपक्ष जूली सदन में कहें कि उनके सदस्य ने आसन का अपमान किया, इसके लिए वे उनकी निंदा करते हैं और माफी मांगते हैं, तो भी सत्ता पक्ष तैयार है। विधायक वही रह सकता है, जो सदन और आसन का सम्मान करे। राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत कभी सदन में नहीं आते। कल धरने पर आकर सुर्खियां बटोरना चाहते थे। अपने सदस्यों को समझाते, विधानसभा में आते, कहते कि डोटासरा ने अमर्यादित व्यवहार किया है। उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

निलंबित विधायकों को सदन की कार्रवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। शेष कांग्रेस विधायक सदन की कार्रवाई में शामिल हो सकेंगे और सदन की कार्रवाई चलेगी। 
वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्षु

Read More तेजी पर सवार सोना-चांदी ढेर : सर्राफा बाजार गिरे दाम, जानें अब क्या है कीमती धातुओं की कीमत

Post Comment

Comment List

Latest News

केंद्र ने 10 सालों में अदालती मामलों पर खर्च किए 400 करोड़ : 7 लाख अदालती मामलों में सरकार पार्टी, सरकार लंबित मामलों को निपटाने के लिए राष्ट्रीय वाद नीति पर कर रही है काम  केंद्र ने 10 सालों में अदालती मामलों पर खर्च किए 400 करोड़ : 7 लाख अदालती मामलों में सरकार पार्टी, सरकार लंबित मामलों को निपटाने के लिए राष्ट्रीय वाद नीति पर कर रही है काम 
अदालती मामलों पर कुल 409 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। यह एक बड़ी रकम है, जो दिखाती है...
कांग्रेस विधायकों ने फिर दिया विधानसभा पर धरना : सरकार से मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण गतिरोध जारी, सरकार पर लगाए आरोप
20 जून को रिलीज होगी शेखर कम्मुला की फिल्म ‘कुबेर’, भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक गेम-चेंजर साबित होने का वादा 
खाटू दर्शन कर जबलपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर फायरिंग, एक श्रद्धालु के कंधे में लगे छर्रे, 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कृषि दक्षता-पशु कल्याण पर 31वां राष्ट्रीय सम्मेलन : आज असली गोमाता के दर्शन तक दुर्लभ ; दिलावर
रिपोर्ट में दावा : देश में अमीर और अमीर होता जा रहा है, 100 करोड़ लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसा ही नहीं
रेलवे की ओर से खाटूश्याम में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलसेवा के संचालन दिवसों में बढ़ोतरी