फिरोजपुर फीडर 35 से 45 दिन बंद : गंगनहर में पानी आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर 3,65,500 क्यूसेक डेज पानी का शेयर आवंटित 

वैकल्पिक उपायों पर गंभीरता से विचार-विमर्श

फिरोजपुर फीडर 35 से 45 दिन बंद : गंगनहर में पानी आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर 3,65,500 क्यूसेक डेज पानी का शेयर आवंटित 

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन मंडल ने गंगनहर प्रणाली के लिए 21 सितंबर 2025 से 20 मई 2026 तक 3,65,500 क्यूसेक डेज पानी किया आवंटित। फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के दौरान 35-45 दिन रहेगी बंदी। जल संसाधन विभाग वैकल्पिक उपायों पर काम कर रहा है, ताकि किसानों और पेयजल पर न्यूनतम असर हो।

जयपुर। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन मंडल द्वारा प्रतिवर्ष 21 सितंबर को पानी की उपलब्धता के आधार पर डिप्लीशन अवधि का शेयर निर्धारित किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष 21 सितंबर 2025 से 20 मई 2026 तक गंगनहर प्रणाली हेतु कुल 3,65,500 क्यूसेक डेज पानी का शेयर आवंटित किया गया है। जल संसाधन वृत के अधीक्षण अभियंता धीरज चावल ने बताया कि यदि आगामी समय में पानी की उपलब्धता में बढ़ोतरी होती है, तो दस-दिवसीय विभाजन के अनुसार आवंटन में भी आनुपातिक बढ़ोतरी की जाएगी।

 फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए पंजाब सरकार द्वारा निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह कार्य इस वित्तीय वर्ष में ही प्रारंभ होने की संभावना है। पुनर्निर्माण के दौरान लगभग 35 से 45 दिनों की बंदी रहेगी, जिसके चलते गंगनहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस अवधि में गंगनहर में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए वैकल्पिक उपायों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जा रहा है। विभाग का प्रयास रहेगा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सर्वोत्तम उपायों के माध्यम से गंगनहर में अधिकतम जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके, ताकि किसानों और पेयजल आवश्यकताओं पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। जल संसाधन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि फीडर बंदी के दौरान जल प्रबंधन में किसी प्रकार की समस्या न हो।

Post Comment

Comment List

Latest News

सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय  सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय 
एनबीसी के सामने क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे...
महाराजा सूरजमल बृज विवि भरतपुर के निलंबित कुलगुरु को पद से हटाया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए आदेश
अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा ; दिसंबर के पहले सप्ताह में करेंगे साइट निरीक्षण
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने का प्रयास : ग्रैप- 3 लागू करने का फैसला, 5वीं तक स्कूल होंगे ऑनलाइन 
Weather Update : उत्तरी हवाओं का कुछ दिन और रहेगा असर, राज्य के कई जिलों में सर्दी बरकरार
विभागीय एप्लीकेशनों का IFMS 3.0 से इंटीग्रेशन पूर्ण करने के निर्देश जारी, अधिकारियों को 15 दिन में पूरी करनी होगी प्रक्रिया