गहलोत-पायलट, डोटासरा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- वोटिंग निष्पक्ष हो, मतदाता सूची पारदर्शी होनी चाहिए
मनमानी तरीके से नहीं हो एसआईआर: पायलट
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के पहले चरण के समापन और दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत से पहले राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। तोतुका भवन में कांग्रेस के कार्यक्रम से पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के लोग वोट चोरी करते हैं।
जयपुर। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के पहले चरण के समापन और दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत से पहले राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। तोतुका भवन में कांग्रेस के कार्यक्रम से पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के लोग वोट चोरी करते हैं। देश में निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन वोटिंग निष्पक्ष होनी चाहिए। मतदाता सूची भी पारदर्शी होनी चाहिए। पूरे देश ने देखा कि हरियाणा, महाराष्ट्र में इनकी पोल खुल गई। आज मोबाइल और इंटरनेट का जमाना है, यदि कोई पार्टी कहती है कि यहां वोट चोरी हुई है तो चुनाव आयोग को उसे गंभीरता से लेना चाहिए। वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने देशव्यापी अभियान छेड़ा हुआ है,लेकिन लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी अकेले राहुल गांधी की नहीं है।
मनमानी तरीके से नहीं हो एसआईआर: पायलट
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि देश में मनमाने तरीके से एसआईआर नहीं होनी चाहिए। जिस जल्दबाजी के साथ बिहार में एसआईआर हुआ, वह सबने देखा। निर्वाचन आयोग को भाजपा के संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर आगे आना चाहिए। बिहार वोटिंग पर एग्जिट पोल पर कहा कि आजकल एग्जिट पोल सही नहीं निकलते। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सारे एग्जिट पोल कांग्रेस सरकार बना रहे थे, लेकिन परिणाम उलट निकले। भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने दो साल में जनता का भरोसा खो दिया।
एग्जिट पोल फर्जी: डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार चुनाव को लेकर एग्जिट पोल फर्जी हैं और सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी। लोकसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल ने एनडीए को कितनी सीटें दीं और अंत में कितनी सीटों पर आकर टिकी। राजस्थान में भाजपा ने भले ही सत्ता का दुरुपयोग किया हो, लेकिन अंता उपचुनाव में कांग्रेस बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान एक ऐतिहासिक जनआंदोलन का रूप ले चुका है।

Comment List