जयपुर सहित कई जिलों में बादल छानें से गिरा तापमान : मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार, चलेगी तेज हवाएं ; पढ़ें किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
पश्चिमी हवा के असर से पारा 36 के पार दर्ज
1 मार्च को भी राज्य के उत्तरी भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज बादल छाए हुए हैं। इसके असर से तापमान भी गिरा है। वहीं आज से लेकर 1 मार्च तक कई शहरों में मौसम बदलेगा और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर सहित 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, फरवरी में ही गर्मी सताने लगी है। जयपुर सहित कई शहरों के तापमान में कल (बुधवार) 1 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। पश्चिमी हवा के असर से पारा 36 के पार दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।
आज 27 फरवरी को बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश व 28 फरवरी को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे दर्ज होने की संभावना है। 1 मार्च को भी राज्य के उत्तरी भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटे में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
Comment List