जेडीए की कार्रवाई : 5 अवैध कॉलोनियां पर चला बुलडोजर, बिना स्वीकृति अनुमोदन के बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
लेटबाथ सहित अन्य अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
इसी प्रकार ग्राम अजय राजपुरा में ही करीब दो बीघा एवं करीब 12 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर गिर्राज विहार के नाम से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने 46 बीघा कृषि भूमि पर विभिन्न जोनों में बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन 11 के ग्राम अजय राजपुरा में करीब बीस बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए द्वारका सिटी नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इसी प्रकार ग्राम अजय राजपुरा में ही करीब दो बीघा एवं करीब 12 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर गिर्राज विहार के नाम से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि जोन 10 के नाई की थड़ी में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर वेलकम सिटी नाम से एवं जयसिंहपुरा खोर थाने के पास जेडीए क्वार्टस के सामने करीब दो बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर गोविन्द नगर नाम से बसाई गई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। वही, जोन 10 के ग्राम खोरी में गैर अनुमोदित योजना सपना विहार जगदीश विहार निजी खातेदारी कृषि भूमि पर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन आधा दर्जन दुकानें, टीनशेड, लेटबाथ सहित अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
Comment List