राजस्थान न केवल देशी सैलानियों, बल्कि फिल्मी सितारों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का बन रहा हब
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड
पर्यटन विभाग ने डेस्टिनेशन वेडिंग के स्थानों के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में स्थित हेरिटेज स्थलों को भी डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है।
जयपुर। राजस्थान अपनी विरासतों, धरोहरों, किले, महलों और ऐतिहासिक हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। वहीं अब यह देश-विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग्स के सबसे बड़े हब के रूप में उभर रहा है। यहां की ऐतिहासिक सुंदरता और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में हो रही शादियां हर एक राजसी अनुभव देती हैं। पिछले कई वर्षों से लगातार राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिले हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का विजन है कि राज्य को न केवल एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, बल्कि इसे एक वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब भी बनाया जाए।
फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन: राजस्थान ने न केवल देशी सैलानियों, बल्कि विदेशी हस्तियों और फिल्मी सितारों के लिए भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अच्छी जगह बनकर उभरा है। हाल के वर्षों में यहां कई मशहूर फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की शादियां हुई हैं। इनमें इरा खान-नुपूर शिखरे, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और परिणीति चौपड़ा-राघव चड्ढा, नील नितिन मुकेश-रुकमणि सहाय, निहारिका कोनिडेला-चैतन्य जेवी, श्रेया सरन-आंद्रेई कोसचीव, रजत टोकास-सृष्टि नायर, विक्रम चटवाल-प्रिया सचदेव, एलिजाबेथ हर्ले-अरुण नायर जैसे नाम शामिल हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग के प्रमुख स्थल
राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रमुख स्थानों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, झुंझुनू करौली, नागौर, राजसमंद, सीकर, सवाई माधोपुर और अन्य कई स्थान शामिल हैं।
पर्यटन विभाग ने डेस्टिनेशन वेडिंग के स्थानों के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में स्थित हेरिटेज स्थलों को भी डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है। राजस्थान, अपनी विरासत व धरोहरों और आधुनिक पर्यटन सुविधाओं के संगम से एक ऐसा स्थान बन गया है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए आदर्श बन चुका है।
-रवि जैन, पर्यटन सचिव
Comment List