राजस्थान बन रहा बड़े अवसरों की भूमि, सौर-पवन ऊर्जा उत्पादन में भी प्रदेश अग्रणी राज्य : मुख्यमंत्री

एक साल में पांच लाख एमएसएमई के हुए पंजीकरण

राजस्थान बन रहा बड़े अवसरों की भूमि, सौर-पवन ऊर्जा उत्पादन में भी प्रदेश अग्रणी राज्य : मुख्यमंत्री

उद्योग, व्यापार, कर सलाहकार संघों और सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान औद्योगिक विकास, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन जैसे सभी क्षेत्रों में एक विशेष पहचान बना रहा है। प्रदेश की निवेश अनुकूल नीतियों से एमएसएमई के पंजीकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल में करीब 5 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के पंजीकरण हुए हैं तथा एमएसएमई इकाइयों के पंजीयन में राजस्थान का चौथा स्थान है। देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान अब बड़े अवसरों की भूमि बन रहा है। सौर एवं पवन ऊर्जा उत्पादन में भी प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है। सीएम सीएमओ में उद्योग, व्यापार, कर सलाहकार संघों एवं सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ दो सत्रों में बजट पूर्व चर्चा को संबोधित कर रहे थे।

राज्य की अर्थव्यवस्था बन रही सुदृढ़: सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने अल्प अवधि में ही कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है, जिसके फलस्वरूप 2024 में जीएसडीपी की वृद्धि दर 12.56 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य के पूंजीगत व्यय को भी 65.94 प्रतिशत बढ़ाया गया। सरकार राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 लाई गई है, जिससे प्रदेश के संतुलित एवं समावेशी विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। 

वैट की दरों को बनाया तर्कसंगत, आमजन को राहत
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने डीजल व पेट्रोल पर वैट की दरों को तर्कसंगत बनाते हुए 2 प्रतिशत की कमी की, जिससे आमजन को राहत मिली। सीएनजी और पीएनजी की वैट दर को 14.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत किया गया। राज्य में उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं तथा उद्योग एवं सेवा क्षेत्र राजस्थान की अर्थव्यवस्था में तीन-चौथाई योगदान देते हैं। राज्य सरकार इन दोनों क्षेत्रों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर तक ले जाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। प्रतिनिधियों के सुझावों का समुचित परीक्षण के पश्चात आगामी बजट 2025-26 में शामिल करने के हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 

ये हुए शामिल
बैठक में सी.आई.आई, राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, फोर्टी राजस्थान चैप्टर दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, राजस्थान सर्राफा संघ, एसोचेम, फिक्की, राजस्थान टैक्स बार एसोसिएशन, दी राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, रेवाड़ी औद्योगिक एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ माइंस एसोसिएशन, विश्वकर्मा औद्योगिक संगठन, कोटा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, स्टील चेंबर्स, सोप मैन्युफैक्चरिंग, ऑयल, सीमेंट, प्लास्टिक, सिरेमिक, टाउनशिप, रियल स्टेट, टैक्सटाईल सहित विभिन्न सेक्टर्स के संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Read More केके विश्नोई का कांग्रेस पर हमला : डोटासरा गजनी अंकल, 13 माह पूर्व अपनी सरकार की फिल्म भूल गए 

Post Comment

Comment List

Latest News

झालाना लेपर्ड रिजर्व : वन्यजीवों के लिए बनाए गए करीब 17 वाटर प्वाइंट्स, फ्लोरा, बहादुर, गजल के नाम पर वाटर प्वाइंट्स झालाना लेपर्ड रिजर्व : वन्यजीवों के लिए बनाए गए करीब 17 वाटर प्वाइंट्स, फ्लोरा, बहादुर, गजल के नाम पर वाटर प्वाइंट्स
बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाने आ चुकी हैं।
नो एन्ट्री में घुसे ट्रक ने हेड कांस्टेबल को कुचला, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार
ई-रिक्शा के लिए 70 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग व पार्किंग स्टेशन, संचालन के लिए छह जोन निर्धारित
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 से : नोबेल-बुकर पुरस्कार विजेता नीति-निर्माताओं और लेखकों समेत 600 हस्तियां करेंगी शिरकत
10 दिन पहले रखी नौकरानी ने साथियों के साथ मिल ज्वैलर की पत्नी को बनाया बंधक, 62 लाख के नकदी-जेवर लूटे
अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया 
गांधी का सत्य-अहिंसा का रास्ता ही कांग्रेस का रास्ता : प्रियंका ने कहा - 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को हर भारतीय का आंदोलन बना दिया था