86 करोड़ की लागत से बनकर तैयार नवनिर्मित 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का संचालन शुरू, बार बार बिजली गुल होने से मिलेगी राहत
विद्युत आपूर्ति में व्यवधानों से छुटकारा
यह ग्रिड सब-स्टेशन नवीनतम गैस इंसूलेटेड स्विचगियर यानी जीआईएस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इस ग्रिड सब-स्टेशन के बनने में लगभग 86 करोड़ रुपए की लागत आई हैं।
जयपुर। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज स्थित 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का शुक्रवार से संचालन शुरू कर दिया है। इससे जहां एसएमएस अस्पताल में आने वाले मरीजों को बिजली गुल होने की समस्या से राहत मिलेगी वहीं इस ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े आईपीडी टावर, एसएमएस स्टेडियम, शासन सचिवालय और चार दीवारी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति पहले से बेहतर और मजबूत होगी। यह ग्रिड सब-स्टेशन नवीनतम गैस इंसूलेटेड स्विचगियर यानी जीआईएस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इस ग्रिड सब-स्टेशन के बनने में लगभग 86 करोड़ रुपए की लागत आई हैं।
बार बार बिजली गुल होने से मिलेगी राहत
प्रसारण निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस जीआईएस के चालू होने से अब 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर, एसएमएस स्टेडियम और चम्बल पावर हाउस से बार-बार होने वाली विद्युत आपूर्ति में व्यवधानों से छुटकारा मिलेगा। अब इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति स्थिर, निरन्तर और निर्बाध होगी।

Comment List