महास्नान के साथ धार्मिक मेला संपन्न, कार्तिक पूर्णिमा पर 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रह्म सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

ब्रह्माजी व गायत्री माता की विशेष पूजा अर्चना व विशेष शृंगार

महास्नान के साथ धार्मिक मेला संपन्न, कार्तिक पूर्णिमा पर 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रह्म सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक मास की पूर्णिमा पर बुधवार को 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुष्कर के पवित्र ब्रह्म सरोवर में आस्था की डूबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने महास्नान कर सृष्टि रचियता ब्रह्माजी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं पंचतीर्थ के आखिरी महास्नान के साथ पुष्कर का चार दिवसीय सालाना धार्मिक मेला भी संपन्न हुआ।

पुष्कर। कार्तिक मास की पूर्णिमा पर बुधवार को 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुष्कर के पवित्र ब्रह्म सरोवर में आस्था की डूबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने महास्नान कर सृष्टि रचियता ब्रह्माजी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं पंचतीर्थ के आखिरी महास्नान के साथ पुष्कर का चार दिवसीय सालाना धार्मिक मेला भी संपन्न हुआ। महास्नान के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालुओं का अलसुबह शुरू हुए स्नान का क्रम शाम तक जारी रहा। मुख्य गऊघाट, ब्रह्मघाट, बद्री घाट, वराह घाट समेत 52 घाट भीड़ से खचाखच भर गए। स्नान के बाद तीर्थयात्रियों ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच सरोवर की पूजा कर परिक्रमा लगाई तथा तीर्थ पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। धार्मिक मेले के समापन पर बुधवार को जगत पिता ब्रह्मा मंदिर परिसर में फूल बंगला सजाकर ब्रह्माजी-गायत्री का मनमोहक शृंगार किया गया। पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक प्रतिदिन जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में ब्रह्माजी व गायत्री माता की विशेष पूजा अर्चना व विशेष शृंगार किया गया।

जयपुर घाट समेत मुख्य मुख्य घाटों पर महाआरती
बुधवार शाम जयपुर घाट, बद्री घाट, गणगौर घाट, ब्रह्म घाट, वराह घाट, चीर घाट पर पुष्कर सरोवर की महाआरती की गई। इसी क्रम में दिव्य महाआरती संघ की ओर से जयपुर घाट पर पं. चन्द्रशेखर गौड़, पं. ईशान गौड़, पं. यश गौड़, पं. तुषार, पं. बिट्टू ने 5 मंचों से मुख्य यजमान ज्योतिषाचार्य पं. कैलाशनाथ दाधिच व पं. कुलदीप दाधीच परिवार की ओर से सरोवर की दिव्य महाआरती की। पशुपालन विभाग की ओर से मेला मैदान में आयोजित समापन समारोह में नाथूलाल सोलंकी के नगाड़ा वादन व 200 छात्राओं के सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। 

पद्मक योग में आज होगा मृगछाला स्नान 
पुष्कर मेले के समापन के अगले दिन गुरुवार को विशेष मृगछाला स्नान इस बार पद्मक योग के संयोग के साथ होगा। ज्योतिषाचार्य पं. कैलाशनाथ दाधीच ने बताया कि गुरूवार को दोपहर 2.52 से रात्रि 3.28 तक लगातार 12 घंटे तक यह पद्मक योग रहेगा। इस बार तिथि क्षय होने से कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को यह योग नहीं बनाकर मृग चला स्नान के साथ यह दुर्लभ योग रहेगा। इस योग में पुष्कर सरोवर में स्नान, परिक्रमा, दान पुण्य व हवन पूजन करने से अक्षय गुणा मिलता है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और...
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश