फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बलात्कार का केस लगाने की धमकी देकर करते है लूट
पेमेंट चार्ज करते हैं लेकिन कोई सर्विस उपलब्ध नहीं कराते
ग्राहक से एडवांस पेमेंट लेने के बाद लड़की दलाल के साथ आकर सर्विस के बाद उससे रुपयों को लेकर विवाद करती है, और बलात्कार का केस लगाने की धमकी देकर ज्यादा रुपयों की मांग करते हैं।
जयपुर। जवाहर सर्किल पुलिस ने ऑनलाइन फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि आरोपी सुमित बसवाल (22) खेरदा कोतवाली सवाईमाधोपुर हाल गांधी पथ लालनपुर करणी विहार और आकाश (23) गैटोर प्रताप नगर हाल किराएदार गांधी पथ लालनपुरा करणी विहार को गिरफ्तार किया है।
वारदात के तीन पैंतरे
1. एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर पेमेंट चार्ज करते हैं लेकिन कोई सर्विस उपलब्ध नहीं कराते।
2. एडवांस पेमेंट लेकर लड़की दलाल के साथ आती है, ग्राहक से पेमेंट की बात को लेकर विवाद करके दलालों को होटल में बुला कर मारपीट कर लूट लेते हैं
3. ग्राहक से एडवांस पेमेंट लेने के बाद लड़की दलाल के साथ आकर सर्विस के बाद उससे रुपयों को लेकर विवाद करती है, और बलात्कार का केस लगाने की धमकी देकर ज्यादा रुपयों की मांग करते हैं। बीच का रास्ता निकाल कर मामला सैटल करते हैं।

Comment List