जाने-माने सूफी गायक बिस्मिल और शिफा ने रचाई जयपुर में शादी
म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे हुए शामिल
तीन दिन तक चले इस शाही निकाह समारोह में सांस्कृतिक परंपराओं और आधुनिक उत्सवों का शानदार मिश्रण देखा गया।
जयपुर। अपने सूफी गायकी और बिस्मिल की महफिल कॉन्सर्ट्स के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुके जाने-माने सूफी गायक बिस्मिल ने गुलाबी नगरी में शिफा खान से शादी रचाई। कूकस स्थित एक होटल में आयोजित हुए निकाह सहित हल्दी, मेहंदी, सूफी नाइट सहित सभी पारम्परिक समारोह को शाही और राजसी अंदाज में संपन्न किया। तीन दिन तक चले इस शाही निकाह समारोह में सांस्कृतिक परंपराओं और आधुनिक उत्सवों का शानदार मिश्रण देखा गया। संगीत कार्यक्रमों में सूफी नग्मों के साथ बॉलीवुड और पारम्परिक संगीतमय मेल का अतिथियों ने आनंद लिया। बग्घी परेड से लेकर मशहूर वडाली ब्रदर्स की सूफी नाइट प्रस्तुति तक हर आयोजन भव्यता से भरपूर लगा।
पारंपरिक निकाह समारोह के बाद एक रोमांचक रिसेप्शन हुआ, जिसमें मीका सिंह और मलाइका अरोड़ा सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। शादी में म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए। शादी की सजावट और बारीकियों पर काम कर रहे इवेंट मैनेजमेंट एनकासा इवेंट्स से चेतन आनंद ने बताया कि बिस्मिल की शादी के लिए हम पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे हैं ऐसे में बिस्मिल और शिफा जयपुर की गुलाबी सर्दी में अपने खास दिन का आनंद लेना चाहते थे।
Comment List