कम दृश्यता से हवाई यातायात प्रभावित, कई फ्लाइट्स डायवर्ट
उड़ानों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके
कम दृश्यता के चलते यह फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। अब लखनऊ एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यह फ्लाइट वापस लखनऊ जा सकेगी।
जयपुर। लखनऊ और अमृतसर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण फ्लाइट्स की लैंडिंग में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे कई फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। इंडिगो की दमाम से लखनऊ जा रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते यह फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। अब लखनऊ एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यह फ्लाइट वापस लखनऊ जा सकेगी।
इसी तरह अमृतसर एयरपोर्ट पर भी कम दृश्यता के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से अमृतसर जा रही फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी। इस फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट किया गया, जहां यह सुरक्षित रूप से लैंड हुई। अमृतसर एटीसी से अनुमति मिलने के बाद यह फ्लाइट वापस अमृतसर जाएगी। खराब मौसम और दृश्यता की कमी से हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट होने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ रही है। एयरलाइंस और एटीसी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि उड़ानों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।
Comment List