पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण राहगीरों पर आफत, कीचड़ बना राह में रोड़ा
हरिगढ़ पंचायत के बोरदा गांव का मामला
जल निकासी नहीं होने से मुख्य सड़क पर भर रहा गंदा पानी।
पनवाड़। क्षेत्र की हरिगढ़ ग्राम पंचायत के बोरदा गांव में पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली संपर्क सड़क पर पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है, इससे निकलने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी की निकासी की समुचित निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है, इससे सड़क टूटकर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, सड़क के दोनों ओर कंटीली झाड़ियां उगी हुई है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है।
इस बारे में ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन को शिकायत की भी की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही,समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीण परमानंद नागर,बृजराज सिंह हाडा सहित अन्य लोगों ने बताया कि बोरदा गांव से ग्राम पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली संपर्क सड़क पर पानी की समुचित निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे हो रहे है, जिसने गंदा पानी भरा रहता है, जिससे ग्रामीणों विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बताया कि गांव से थोड़ी दूर पर सड़क पर तालाब के सीपेंच के पानी की निकासी के लिए सड़क पर रपट बनी हुई है, जिसमें वर्षभर पानी रहने से गहरी हो चुकी है, जिसमें कृषि कार्य के लिए वाहन दुपहिया वाहन चार पहिया वाहन आए दिन फंसते रहते है, जिससे ग्रामीणों को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत मुख्यालय पर गांव से पढ़ने के लिए कई छात्र छात्राएं इसी कीचड़ गड्ढे वाली सड़क से निकलते है, जिस पर कई बार फिसल कर गिर भी जाते है, जिससे उनकी ड्रेस खराब हो जाती है और विद्यालय से वंचित होना पड़ रहा है।
कई बार तो छात्र साइकिल से गिरकर घायल हो चुके है। इसी सड़क पर दुपहिया चालक ग्रामीण सहित राहगीर कई बार गड्ढों में फिसलकर गिर जाते है। हरिगढ़ से बोरदा गांव तक सड़क के दोनों ओर कई मात्रा में कंटीली झाड़ियां भी उगी हुई है, जिसमें आमने सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है, जिससे आए दिन दुर्घटना घटित होने का खतरा बना रहता है । इस समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया। मगर अभी तक समस्या का कुछ समाधान नहीं हुआ। समस्या का निवारण नहीं होने पर सभी ग्रामीणों ने मिलकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।Ñ
छात्र छात्राओं की पीड़ा
बोरदा गांव से हरिगढ़ विद्यालय में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं ने बताया कि गांव से हरिगढ़ तक जाने वाली सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है, जिससे सड़क पर गड्ढे हो गए हैं, विद्यालय जाने के लिए इसी सड़क से निकलना पड़ता है, जिससे कई बार गंदे पानी कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे ड्रेस खराब हो जाती है जिससे पढ़ाई खराब होती है। कई बार तो साइकिल से आने जाने वाले छात्र छात्राएं भी गिरकर घायल हो चुके हैं। प्रशासन से गुहार है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और गंदे पानी की निकासी की जाए।
पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर कीचड़ फैला हुआ जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- प्रकाशचंद नागर, ग्रामीण
सड़क पर गड्ढे व कीचड़ होने से राहगीर व स्कूल जाने वाले विद्यार्थी गिरकर चोटिल हो जाते है जिस कारण से विद्यार्थियों की पढाई का नुकसान होता है।
- दशरथ सिंह हाडा, ग्रामीण
सड़क पर पानी व कीचड़ होने से कई कीड़ व मच्छर पैदा होने का आशंका है जिस कारण मौसमी बीमारियां व डेंगू मलेरिया बुखार आदि हो सकते है इस लिए जल्द से जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए।
- नरेश नागर, वार्ड पंच
सड़क पर आ रहे पानी के लिए 500 फीट तक डब्ल्यूबीएम ग्राम पंचायत द्वारा डलवा दी गई है। गांव का पानी सड़क पर आ रहा है, सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन है, जिसके लिए सहायक अभियंता को अवगत करवा रखा है।
- भवानीशंकर बैरवा, सरपंच ग्राम पंचायत हरिगढ़
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को फोन के माध्यम से संपर्क किया मगर फोन रिसीव नहीं किया ।
Comment List