क्रेडिट लेने के लिए हमारे कार्यों को रोककर बैठी भाजपा सरकार, युवाओं के हित में रुके हुए कार्यो का करें उद्घाटन : गहलोत
नए भवन की बजाय शिक्षा संकुल से ही संचालित हो रहा
हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में तैयार है, लेकिन इसे खासा कोठी से वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।
जयपुर। पूर्ववर्ती सरकार के समय के रोके गए कार्यों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से मांग की है कि हमारे कार्यो के क्रेडिट भले ही सरकार ले लें, लेकिन युवाओं के हित में रुके हुए कार्यो का उद्घाटन कर दें। गहलोत ने कहा है कि भाजपा सरकार क्रेडिट लेने के लिए हमारी सरकार के कामों को रोककर बैठी है। राजस्थान में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने प्रदेश में नई पीढ़ी के लिए नए अवसर देने के लिए प्रोफेशनल कोर्स वाले संस्थान खोले, लेकिन नई सरकार के आने के बाद इनकी प्रगति पर रोक सी लगा दी है। हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में तैयार है, लेकिन इसे खासा कोठी से वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में हमारी सरकार द्वारा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती करने की मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक भर्ती नहीं की जा सकी है। यही स्थिति कमोबेश डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की है। यह भी अपने नए भवन की बजाय शिक्षा संकुल से ही संचालित हो रहा है। इन विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाई गई इमारतों में क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है।
जेएलएन मार्ग पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की इमारत भी तैयार है, लेकिन इसका भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा है। यह पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एवं एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नेंस की तर्ज पर बना संस्थान है। इसकी भी जल्द से जल्द शुरुआत की जानी चाहिए। फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को मिलाकर फिनटेक का नया आयाम बना है। हमारे युवा इस फील्ड में भी पढ़ाई कर आगे बढ़ें एवं काम कर सकें इसलिए हमने जोधपुर में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट बनाया। इस संस्थान का काम भी जल्द से जल्द पूरा कर युवाओं के हित में समर्पित करना चाहिए। ये सभी संस्थान पूरे देश में अपनी तरह के पहले संस्थान हैं। इनकी शुरुआत होने से देश में राजस्थान का नाम होगा। मुझे लगता है कि नई सरकार को किसी ने राय दी है कि जल्दी इनका उद्घाटन करने से क्रेडिट पिछली सरकार को मिल जाएगा। इसलिए इनका उद्घाटन अटकाकर रखना चाहिए, जिससे जनता को लगे कि ये निर्माण कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह है कि हमें इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए। हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है। इसलिए इनका उद्घाटन जल्द से जल्द करना चाहिए।
Comment List