हीरापुरा 400 केवी जीएसएस में तकनीकी खराबी, शहर में आधा घंटे तक रहा ब्लैक आउट
बिजली आपूर्ति अचानक बेपटरी हो गई
फॉल्ट के चलते 220 केवी जीएसएस मानसरोवर, नाला पावर हाउस और स्टेडियम से जुड़े बड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
जयपुर। राजधानी के बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति अचानक बेपटरी हो गई। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के सिस्टम में फॉल्ट इसकी वजह रही। हीरापुरा 400 केवी जीएसएस में तकनीकी कारणों के चलते दोपहर में लगभग पूरे जयपुर शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई और लगभग ब्लैक आउट की स्थिति हो गई। फॉल्ट के चलते 220 केवी जीएसएस मानसरोवर, नाला पावर हाउस और स्टेडियम से जुड़े बड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
सूचना मिलते ही डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा सहित कई आला अधिकारी एक्टिव हो गए। आनन फानन में एसएमएस अस्पताल और सचिवालय के अधिकांश भाग में दूसरे सोर्स से बिजली आपूर्ति शुरू करवाई गई, लेकिन बिजली गुल होने से उपभोक्ता परेशान रहे और जयपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराते रहे। हालांकि करीब आधा घंटे बाद सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई।
Comment List