विद्युत मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन, निजीकरण को रोकने की मांग

विद्युत निगमों में निजीकरण रोकने सहित कई मांगों को लेकर उठाई आवाज

विद्युत मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन, निजीकरण को रोकने की मांग

कार्यक्रम में जिला प्रमुख जयपुर रमा चोपड़ा भी मौजूद रही। अधिवेशन के दौरान मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विद्युत निगमों में किए जा रहे निजीकरण को रोकने की मांग की

जयपुर। राजस्थान विद्युत मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ का प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन शनिवार को जयपुर के गांधी पथ वैशाली नगर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ जिसमें जयपुर डिस्कॉम के सभी जिलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद चौधरी ने की एवं विशिष्ट अतिथि एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ रहे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख जयपुर रमा चोपड़ा भी मौजूद रही। अधिवेशन के दौरान मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विद्युत निगमों में किए जा रहे निजीकरण को रोकने की मांग की।

साथ ही पांचों निगमों में रिक्त पद भरे जाने सहित कई मांगों को लेकर पुरजोर आवाज उठाई। कार्यक्रम संयोजक एवं संघ के जयपुर डिस्कॉम अध्यक्ष रामनरेश जाटवा ने बताया कि अधिवेशन के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि को समस्याओं का ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।

Post Comment

Comment List