यूनिवर्सिटी ने दर्जनों विद्यार्थियों को थमाई बैक, गोल्ड मेडलिस्ट रही छात्रा को भी मिली बैक

कोटा विवि ने बुधवार देर रात जारी किया एमए, एमएससी व एमकॉम-4 सेमेस्टर के परिणाम

यूनिवर्सिटी ने दर्जनों विद्यार्थियों को थमाई बैक, गोल्ड मेडलिस्ट रही छात्रा को भी मिली बैक

मैथ्स के टोपोलॉजी विषय में अधिकतर विद्यार्थियों के आई बैक।

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी ने बुधवार देर रात एमए, एमएससी व एमकॉम-4 सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। एमएसएसी गणित  के टोपोलॉजी विषय में अधिकतर विद्यार्थियों के बैक आई है। वहीं, कई विद्यार्थियों को 100 में से 8 नंबर तो किसी को 5 नंबर ही मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रही छात्रा को भी बैक मिली है। वहीं, जेडीबी आर्ट्स की छात्राओं द्वारा एमए इकोनोमिक्स के इंटरनल असाइनमेंट के मार्क्स नहीं भिजवाए जाने से परिणाम रोके जाने की बात कही गई। इसके अलावा एमए समाजशास्त्र में भी कई विद्यार्थियों के बैक दी गई। परिणाम को लेकर एमए, एमएससी व एमकॉम के विद्यार्थियों में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओें ने विश्वविद्यालय पर कोपी चेकिंग में लापरवाही बरती जाने का आरोप लगाया है।  

यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में थमाए थे 70 में 0 अंक 
निवृतमान छात्रसंघ अध्यक्ष मीणा ने आरोप लगाया कि कोविड़ के बाद से ही कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा  जारी परिणामों में गड़बड़ियां देखने को मिल रही है।  गत वर्ष अगस्त माह में  बीए, बीएससी व बीकॉम के फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया था। जिसमें एक दर्जन छात्रों को 70 में से 0 अंक दिए गए थे। जबकि, इनमें ऐसे छात्र भी शामिल थे जिनके 12वीं में 90%अंक हैं। वहीं, मिर्ड-टर्म में उपस्थित होते हुए भी विश्वविद्यालय ने कई छात्राओं को परिणाम में अनुपस्थित दर्शा दिया। रिजल्ट में अव्यवस्थाओं से कोटा यूनिवर्सिटी की कार्यशैली  सवालों के कठघरे में आ गई। 

एमएससी मैथ्स में टोपोलॉजी में 70% बैक 
गवर्नमेंट साइंस कॉलेज के निवृतमान छात्रसंघ अध्यक्ष आशिष मीणा ने बताया कि कोटा विवि ने एमएससी मैथ्स के टोपोलॉजी सब्जेक्ट में 70 फीसदी विद्यार्थियों को बैक थमा दी है। जबकि, इनमें सबसे ज्यादा विद्यार्थी वो हैं जिनके यूजी में 80 प्रतिशत नंबर रहे हैं। इसके अलावा कई विद्यार्थियों को तो 100 में 5 से 10 नंबर ही दिए गए हैं। हैरानी की बात तो यह है, बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रही छात्रा को भी बैक दी गई है। यूनिवर्सिटी द्वारा कोपियां बिना जांच ही परिणाम जारी किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं का भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रहित में कोपियों की दोबारा जांच करवाई जानी चाहिए।

गोल्ड मेडलिस्ट हूं, बैक नहीं आ सकती
कोटा विवि ने पहले ही मेरा एमएससी थर्ड सेमेस्टर का परिणाम बिगाड़ दिया था। अब फोर्थ सेमेस्टर  में भी बैक देकर बिगाड़ दिया। मेरा पेपर बहुत ही अच्छा गया है, किसी भी सूरत में बैक नहीं आ सकती। जबकि, मैं बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हूं। पेपर इतना भी बूरा नहीं गया कि मुझे 70 में से 8 नम्बर मिले। हमारी कोपियां दोबारा जांची जाए और संशोधित रिजल्ट जारी किए जाएं।
- मनीता मीणा, छात्रा एमएससी 

Read More 35वें राष्ट्रीय युवा समारोह के दूसरे दिन डॉ. प्रेम भंडारी की ग़ज़ल ने जीता दिल

कोटा विवि द्वारा हर बार परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियां की जा रही है। मुझे थर्ड सेमेस्टर के बाद फोर्थ सेमेस्टर में भी गणित विषय के टोपोलॉजी विषय में बैक दी गई है। हर बार री-चेकिंग करवानी पड़ रही है। जबकि, मेरा पेपर इतना तो ठीक गया है कि मुझे पासिंग मार्क्स तो मिल सकते हैं। लेकिन, बैक आना बिलकुल समझ से परे हैं। 
- चिराग मीणा, छात्र एमएससी गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

Read More जीरो सैटबैक में हुए अवैध निर्माण, तीन मंजिला भवन सील

मुझे समाज शास्त्र के संस्थापक व विवाह परिवार विषय में बैक दे दी गई। जबकि, दोनों विषयों के पेपर बहुत अच्छे गए हैं। इसके अलावा हमारे बैच में अधिकतर विद्यार्थियों को ही बैक दी गई है। हमारे प्रथम से थर्ड सेमेस्टर तक में अच्छी परसेंटेज बनी है। कोपियों की दोबारा जांच करवाकर संशोधित परिणाम जारी किया जाना चाहिए।
- फिजा, छात्रा जेडीबी आर्ट्स कॉलेज 

Read More काली-पीली दाल में भी अंतर नहीं कर पाते कांग्रेसी, सारहीन बातें करता है उनका केंद्रीय नेतृत्व : बेढ़म

मैं कोटा यूनिवर्सिटी में एमएससी की छात्रा हूं। लगातार  यूनिवर्सिटी की लापरवाही से मेरा रिजल्ट बिगड़ रहा है। पहले एमएससी थर्ड सेमेस्टर में बैग दे रखी है, हालांकि  री-चेकिंग करवाने का आवेदन किया है। जिसका परिणाम अब तक नहीं आया। वहीं, थर्ड सेम में सीबीसीएस प्रेक्टिकल में हम उपस्थित थे फिर भी एबसेंट बता दिया। 
- मनीषा कुमारी, छात्रा कोटा विवि

एमएससी-2 सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं हो रहा शो
विवि द्वारा 4 जनवरी को एमएससी सैकंड सेमेस्टर का परिणाम जारी किया था। लेकिन, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा के मैथ्स सब्जेक्ट के एक भी स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी की वेबसाइड पर रिजल्ट शो नहीं हो रहा। विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी गए तो वहां कॉलेज द्वारा असाइनमेंट के नम्बर नहीं भेजे जाने का हवाला दिया गया। जबकि, कॉलेज से नंबर भेजे जा चुके थे। इसके अलावा फिजिक्स वालों का भी परिणाम रोक रखा था, जो गत बुधवार देर शाम को जारी किया गया। मैथ्स वालों का परिणाम अभी तक वेबसाइड पर शो नहीं किया गया। जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 
- आशीष मीणा, निवृतमान छात्रसंघ अध्यक्ष, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

विश्वविद्यालय ने नियमानुसार परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। यदि, स्टूडेंट्स को किसी तरह की कोई शंका हो तो  वह री-चेकिंग या आरटीआई के तहत आवेदन कर कॉपी मंगवाकर चेक कर सकते हैं। रही बात रिजल्ट शो नहीं होने की तो ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ही कम है, जल्द ही समाधान हो जाएगा। 
- प्रवीण भार्गव, परीक्षा नियंत्रक कोटा विवि

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी के प्रचार की भेंट चढ़ी प्रतिभावान बच्चों की छात्रवृत्ति, दांव पर लगा युवाओं का भविष्य : प्रियंका मोदी के प्रचार की भेंट चढ़ी प्रतिभावान बच्चों की छात्रवृत्ति, दांव पर लगा युवाओं का भविष्य : प्रियंका
पिछले 3 साल से इसकी 40 करोड़ की राशि रोकी गई है, जबकि मोदी के प्रचार पर इससे कहीं अधिक...
मदन दिलावर ने ग्राम पंचायत भवन का किया लोकार्पण, कहा- विकास में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम 
किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे बीएपी के 3 विधायक, सियासी गलियारों में नई सुगबुगाआहट 
हीरापुरा 400 केवी जीएसएस में तकनीकी खराबी, शहर में आधा घंटे तक रहा ब्लैक आउट
क्रेडिट लेने के लिए हमारे कार्यों को रोककर बैठी भाजपा सरकार, युवाओं के हित में रुके हुए कार्यो का करें उद्घाटन : गहलोत
पंचायती राज संस्थाओं का होगा पुनर्गठन, सरकार ने मंत्रिमण्डलीय उप समिति का किया गठन
संभल मस्जिद-कुआं विवाद : सुप्रीम कोर्ट का उप्र सरकार को नोटिस, स्थिति का विवरण पेश करने का दिया निर्देश