बुजुर्ग दंपती के पर्स से सोने की चेन चोरी, थाने में दी शिकायत

जीरो नंबर एफआईआर से अब सीएचबी में केस दर्ज

बुजुर्ग दंपती के पर्स से सोने की चेन चोरी, थाने में दी शिकायत

शहर के पाल रोड स्थित शंकरनगर में रहने वाला बुजुर्ग दंपती कुछ समय पहले अपने बेटे से मिलने मुंबई गया था।

जोधपुर। शहर के पाल रोड स्थित शंकरनगर में रहने वाला बुजुर्ग दंपती कुछ समय पहले अपने बेटे से मिलने मुंबई गया था। वापिस 6 नवंबर को लौटा था। यहां घर पहुंचने पर पता लगा कि उनके पास में बैग और पर्स था। जिसमें सोने की चेन और एक पेडेट लगा हुआ था जो कि चोरी हो गए है। बुजुर्ग दंपती की तरफ से 7 नवंबर को जीआरपी थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई। तब पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर उसे पुलिस आयुक्तालय भेजा। डीसीपी वेस्ट के आदेश अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पाल रोड शंकर नगर में रहने वाले 72 साल के हरिशचंद्र सिंघवी पुत्र भीकमचंद सिंघवी इसी माह अपने पुत्र से मिलने पत्नी के साथ मुंबई गए थे। 6 नवंबर को वे रणकपुर एक्सप्रेस से जोधपुर लौटे थे। फिर रेलवे स्टेशन से होते हुए अपने घर पहुंचे। पत्नी ने बैग और पर्स संभाला तो उसमें रखी एक सोने की चेन और एक आठ ग्राम का पेडेंट सोने का था वह नदारद मिले।

इस बारे में उनके द्वारा 7 नवंबर को जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी गई थी। तब बिना नंबरी एफआईआर को बाद में पुलिस आयुक्तालय भेजा गया। जहां से डीसीपी कार्यालय से मिलने पर अब थाने में केस दर्ज किया गया है। पर्स से चेेन और पेडेंट कै से चोरी हुआ इसका पता दंपती को भी नहीं है। मामले को लेकर अब पड़ताल की जा रही है।

Post Comment

Comment List