निजी खातेदारी की भूमि पर बसा रहे थे 2 नई कॉलोनी, जेडीए ने किया ध्वस्त
कॉलोनी बसाने के लिए अवैध निर्माण किए जा रहे थे
कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया बगराना में करीब सात बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के भूमि को समतल कर प्रजापति विहार के नाम से कॉलोनी बसाने के लिए अवैध निर्माण किए जा रहे थे।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने निजी खातेदारी की करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर दो नवीन कॉलोनी बसाने के लिए किए जा रहे अवैध निर्माणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कराया। डी.आई.जी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया अजमेर रोड भांकरोटा, जयसिंहपुरा में सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन ग्राम बगराना में, सुमेल रोड बालाजी चेम्बर के सामने, पार्वती नगर में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए गए। कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया बगराना में करीब सात बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के भूमि को समतल कर प्रजापति विहार के नाम से कॉलोनी बसाने के लिए अवैध निर्माण किए जा रहे थे।
सामरिया रोड जीतावाला में करीब आठ बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के भूमि को समतल कर श्याम आंगन के नाम से कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सड़कें व अन्य निर्माणों कर लिए गए थे। जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कराया। जोन-11 में अवस्थित अजमेर रोड भांकरोटा जयसिंहपुरा में 30 फिट सड़क सीमा में की गई तारबंदी व अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन के ग्राम बगराना में सरकारी नाले की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्रीवाल, टीनशेड की कोठरी को ध्वस्त किया गया। जोन-10 में ग्राम सुमेल रोड बालाजी चौम्बर के सामने सरकारी भूमि व सड़क सीमा में धर्मकांटे का अवैध निर्माण कर लिया गया था। जिसे हटवाया गया। जोन-10 में ग्राम सुमेल रोड पार्वती नगर में सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया।
Comment List