song audio release of rajasthani film
राजस्थान  मूवी-मस्ती  जयपुर 

राजस्थानी फिल्म डांग का टाइटल सॉन्ग ऑडियो रिलीज, गीत को अतिथियों और कलाकारों से मिली भरपूर सराहना

राजस्थानी फिल्म डांग का टाइटल सॉन्ग ऑडियो रिलीज, गीत को अतिथियों और कलाकारों से मिली भरपूर सराहना राजस्थानी फिल्म डांग के टाइटल की आधिकारिक घोषणा बुधवार को एक होटल में आयोजित समारोह के दौरान की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन के संस्थापक शिव सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित नामों और कलाकारों की मौजूदगी ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
Read More...

Advertisement