सुशासन दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया सतत प्रक्रिया

अधिकारियों और कर्मचारियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान

सुशासन दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया सतत प्रक्रिया

भजनलाल शर्मा ने शासन सचिवालय में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे शासन के हर स्तर पर आत्मसात करना आवश्यक।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को शासन सचिवालय में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे शासन के हर स्तर पर आत्मसात करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का वास्तविक अर्थ ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था का निर्माण करना है, जिसमें शासन जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव  वी. श्रीनिवास सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव तथा सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी और कार्मिक भी कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने सभी को सुशासन की शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने निवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को प्रेरणास्रोत बताया।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का : निगम टीम ने तीन दुकानों से जब्त किया 15 रोल चायनीज मांझा असर खबर का : निगम टीम ने तीन दुकानों से जब्त किया 15 रोल चायनीज मांझा
चायनीज मांझे की बिक्री के बारे में दैनिक नवज्योति ने समाचार प्रकाशित किया था।
भारत का बड़ा फैसला: चीन, वियतनाम के एक-एक उत्पादों पर लगाया डंपिंग रोधी शुल्क
लक्सर फ्लाईओवर गोलीबारी मामला: घायल विनय त्यागी के परिजनों ने एम्स एवं पुलिस प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, जानें पूरा मामला
पंचायत मुख्यालय पर शोपीस बने जनसुविधाघर
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 600 रुपए महंगी, सोना स्थिर 
बांग्लादेश हिंसा के बीच 17 साल बाद तारिक रहमान की वतन वापसी, BNP के बड़े नेताओं ने किया स्वागत, जानें क्या है वतन वापसी के मायने?
600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : रणवीर सिंह की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 20वें दिन भी हुई डबल डिजिट में कमाई