तीन दिन में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : छोटे ने बडे़ भाई को रस्सी से गला दबाकर मार डाला, जानें पूरा मामला
बड़े भाई की देखभाल से परेशान होकर वारदात को अंजाम
मृतक की पहचान 25 वर्षीय विकास मेघवाल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई 20 वर्षीय अंकीत मेघवाल को पूछताछ के लिए बुलाया। आरोपी ने स्वीकार किया कि मंदबुद्धि बड़े भाई की देखभाल से परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
चूरू। रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर सिंगापुर हब के पास गत 21 दिसम्बर को मिले शव की गुत्थी पुलिस ने तीन दिन में सुलझा दी। एसपी जय यादव ने बताया कि यह मामला ब्लाइंड मर्डर था। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विकास मेघवाल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई 20 वर्षीय अंकीत मेघवाल को पूछताछ के लिए बुलाया। प्रारंभ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सच सामने आया। आरोपी ने स्वीकार किया कि मंदबुद्धि बड़े भाई की देखभाल से परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
विकास अक्सर घर से बिना बताए निकल जाता था, वहीं मां विकलांग और पिता की विदेश में पहले ही मौत हो चुकी थी। इन परिस्थितियों से परेशान होकर अंकित ने हत्या की योजना बनाई। एसपी यादव ने बताया कि 13 दिसम्बर की शाम आरोपी अपने भाई को बाइक पर बिसाउ ले गया। जहां उसे उसे शराब पिलाई, बाद में एनएच 52 पर सूरज होटल के पास दोबारा शराब पिलाई, जिससे विकास अचेत हो गया। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव पर मिट्टी डालकर फ रार हो गया।

Comment List