दरगाह के निकट मिला मृत गोवंश, हिन्दू संगठनों का हंगामा, आरोप- दरगाह में घुसने पर लाठी से मारा, जिससे हुई मौत
मृत गोवंश को पशु अस्पताल लाया गया
रेलवे स्टेशन के निकट दरगाह की समीप बुधवार रात गोवंश के सड़क पर मृत मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे गो रक्षा दल के पदाधिकारी के साथ हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों युवाओं के मौके पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा और टाउन चौकी प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और युवाओं से समझाईश की।
बाड़ी। शहर के रेलवे स्टेशन के निकट दरगाह की समीप बुधवार रात गोवंश के सड़क पर मृत मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे गो रक्षा दल के पदाधिकारी के साथ हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों युवाओं के मौके पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा और टाउन चौकी प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और युवाओं से समझाईश की। इसके बाद मृत गोवंश को पशु अस्पताल लाया गया। जहां मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अंजनी पाराशर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।
हिंदू जागरण मंच की जिला संयोजक अंजनी पाराशर ने बताया की दरगाह की समीप स्थानीय समुदाय विशेष के युवाओं ने दरगाह में घुसने पर गाय और गोवंश की लाठी से पिटाई की, जिसमें गोवंश की मौत हो गई। हिंदूवादी संगठनों में इस घटना से आक्रोश है। आगे ऐसी कोई भी घटना होती है तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
इनका कहना है
कोतवाली एसएचओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर तुरंत कार्रवाई की गई है। मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया है। जो रिपोर्ट दी है उस पर कार्रवाई की जा रही है।

Comment List