थाईलैंड के राजा ने चुनाव से पहले भंग की संसद, आम चुनाव का रास्ता साफ

शाही फरमान से शुरुआती 2026 में आम चुनाव का रास्ता साफ

थाईलैंड के राजा ने चुनाव से पहले भंग की संसद, आम चुनाव का रास्ता साफ

थाईलैंड के राजा ने संसद के निचले सदन को भंग करने वाले शाही फरमान को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविरकुल ने अपनी सरकार को अल्पमत बताते हुए यह कदम उठाया। देश में स्थिर प्रशासन की आवश्यकता को देखते हुए नया चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैंकॉक। थाईलैंड के राजा ने संसद के निचले सदन को भंग करने वाले एक शाही फरमान को मंजूरी दे दी है। रॉयल गजट में शुक्रवार को प्रकाशित एक घोषणा में इसकी पुष्टि की गई, जिससे यहां अगले साल की शुरुआत में आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविरकुल द्वारा हस्ताक्षरित इस शाही आदेश में उनकी सरकार की स्थिति को 'अल्पमत सरकार' बताते हुए इसे भंग करने का प्राथमिक कारण बताया गया है। इसमें कहा गया है, वर्तमान प्रशासन (जिसने सितंबर 2025 में पदभार संभाला था) कई दलों के एक गठबंधन से बना था, जो प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने में विफल रहा।

शाही आदेश में यह भी कहा गया है कि राष्ट्र के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियाँ हैं जिनके समाधान के लिए एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है। अल्पमत प्रशासन के रूप में जारी रहने से राजनीतिक अस्थिरता का जोखिम है, जो देश की आर्थिक प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय विश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है। आदेश में कहा गया है, उचित समाधान यह है कि एक नया आम चुनाव आयोजित करने के लिए प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया जाए.) जिससे राजनीतिक निर्णय लेने की शक्ति लोगों को वापस मिल जाए।

उल्लेखनीय है कि, थाईलैंड के संविधान के तहत चुनाव आयोग को शाही फरमान की मंजूरी के 45 से 60 दिनों के भीतर आम चुनाव कराना अनिवार्य है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फैंस से मिल रहा जबरदस्त प्यार  200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फैंस से मिल रहा जबरदस्त प्यार 
फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में 207 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर धमाल मचा...
रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्य संचालन बाधित, सभी विभागों को एलॉटमेंट्स की अनिवार्य इंटरलिंकिंग करने के आदेश
राहुल गांधी का तंज: संसद में हमने उड़ाई सत्ता पक्ष की धज्जियां, नेताओं की खराब स्थिति देखकर बहुत अच्छा लगा 
एयर मार्शल ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, सीमा क्षेत्रों के विकास और सैनिक कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद
इंडिगो की बढ़ी मुश्किलें : कर विभाग ने थमाया 58.75 करोड़ का नोटिस, जुर्माना भरने का दिया आदेश
आठ करोड़ से बना सिंथेटिक ट्रैक अब धूल-धाणी ,एथलीटों के सपनों पर लग रहा विराम
प्रयागराज-लालगढ एकतरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन, जानें समयसारणी