एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण के विरोध का मामला : टिब्बी में तनाव पूर्ण शांति, भारी पुलिस फोर्स तैनात ; इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बंद

100 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण के विरोध का मामला : टिब्बी में तनाव पूर्ण शांति, भारी पुलिस फोर्स तैनात ; इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बंद

एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध के बीच गुरुवार को तनावपूर्ण शांति रही। उपद्रव से सबक लेते  प्रशासन ने भीड़ को टिब्बी में एकत्रित नहीं होने दिया। वहीं कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एडीजी वीके सिंह, बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा  टिब्बी पहुंचे। इधर पुलिस ने एथेनॉल फैक्ट्री में तोड़फोड़़, पुलिस व निजी की गाड़ियों को आग के हवाले करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मामले दर्ज किए।

हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी स्थित राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध के बीच गुरुवार को तनावपूर्ण शांति रही। बुधवार हुए उपद्रव से सबक लेते  प्रशासन ने भीड़ को टिब्बी में एकत्रित नहीं होने दिया। वहीं कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एडीजी वीके सिंह, बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा  टिब्बी पहुंचे। इधर पुलिस ने एथेनॉल फैक्ट्री में तोड़फोड़़, पुलिस व निजी की गाड़ियों को आग के हवाले करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मामले दर्ज किए हैं। उल्लेखनीय है कि आंदोलनकारियों ने गुरुवार सुबह प्रदर्शन स्थल के पास गुरुद्वारे में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया था। गुरुवार को भी टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। बुधवार को उपद्रव में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां सहित अगुवा नेताओं के मामूली चोटें आई थी। कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये थे।  गुरूवार को आंदोलन में भाग लेने के लिए टिब्बी के लिए रवाना हुए विधायक रूबी कुन्नर व कुछ लोगों को घमूड़वाली पुलिस ने बस स्टेंड बींझवायला से हिरासत में लेकर रास्ते में घमूड़वाली पुलिस ने मुख्य मार्ग पर बेरीकेट्स लगा कर आंदोलनकारियों को रोक लिया था। काफि ले में रूबी कुन्नर व उनके समर्थक शामिल थे।

बाहरी लोगों ने आकर उपद्रव भड़काया: सिंह
टिब्बी थाने में गुरुवार शाम एडीजी कानून व्यवस्था वीके सिंह ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया. 10 दिसंबर की जो घटना हुई, उसकी जरूरत नहीं थी। सबकुछ शांति से चल रहा था। बाहरी लोगों ने उपद्रव को बढ़ाया। ग्रामीण फैक्ट्री लगने के पक्ष में हैं। पुलिस की ओर से कोई फ ायरिंग नहीं की गई है, वे खोल कहां से लेकर आए, पता नहीं। पुलिस को निर्देश थे कि किसी तरह का बल प्रयोग नहीं करना है। भीड़ ने पुलिस को काफी उकसाया और उसी के अनुसार कार्रवाई की गई है। कई लोग हैं, जो इस आंदोलन को उग्र रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ जनप्रतिनिधियों के नाम आए हैं, उनकी जांच चल रही है। 100 से ज्यादा लोगों पर नामजद मामले दर्ज किए गए हैं। 36 से ज्यादा पुलिस और बॉर्डर होमगार्ड के जवानों को चोट लगी है। 

फैक्ट्री-2022 का प्रोजेक्ट है, जिसका एमओयू राइजिंग राजस्थान के दौरान हुआ था। वर्ष 2023 में इसकी रजिस्ट्री हुई। स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित राज्य सरकार से सभी अनुमतियां जारी की जा चुकी हैं। 
डा. खुशाल यादव , जिला कलक्टर

Post Comment

Comment List

Latest News

बीसीसीआई की बैठक 22 दिसम्बर को : केन्द्रीय अनुबंध में रोहित-विराट का ए+ ग्रेड खतरे में, महिला खिलाड़ियों की घरेलू फीस पर होगी चर्चा   बीसीसीआई की बैठक 22 दिसम्बर को : केन्द्रीय अनुबंध में रोहित-विराट का ए+ ग्रेड खतरे में, महिला खिलाड़ियों की घरेलू फीस पर होगी चर्चा  
22 दिसंबर की बीसीसीआई बैठक में खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध पर बड़ा फैसला हो सकता है। रोहित शर्मा और विराट...
डी. के. शिवकुमार ने किया नफरत वाले भाषणों पर प्रस्तावित विधेयक का बचाव 
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार पुष्पेन्द्र सिंह सस्पेंड, प्रिंसीपल ने जारी किए ऑर्डर
आज का भविष्यफल     
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-8 का सफल रेस्क्यू : साठ घंटे बाद कनकटी ट्रैंकुलाइज, पकड़ कर एनक्लोजर में वापस छोड़ा
कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल का लंबी बीमारी के बाद निधन : केंद्रीय गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर किया कार्य, लोकसभा अध्यक्ष भी रहे 
दरगाह के निकट मिला मृत गोवंश, हिन्दू संगठनों का हंगामा, आरोप- दरगाह में घुसने पर लाठी से मारा, जिससे हुई मौत