जल संसाधन विभाग की बजट घोषणाओं पर अमल, अजमेर व कोलायत–फलौदी में नहरों के मरम्मत कार्यों को मिली 52 करोड़ से अधिक की स्वीकृति
कार्यों के पूर्ण होने से संबंधित क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़
जल संसाधन विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की अनुपालना में राज्य सरकार ने विभिन्न नहर एवं फीडर परियोजनाओं के मरम्मत, नवीनीकरण और पुनरुद्धार कार्यों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की हैं। इन स्वीकृतियों से अजमेर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के जल आपूर्ति तंत्र को मजबूती मिलेगी।
जयपुर। जल संसाधन विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की अनुपालना में राज्य सरकार ने विभिन्न नहर एवं फीडर परियोजनाओं के मरम्मत, नवीनीकरण और पुनरुद्धार कार्यों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की हैं। इन स्वीकृतियों से अजमेर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के जल आपूर्ति तंत्र को मजबूती मिलेगी। अजमेर जिले में बदलिया फीडर, कयाद फीडर एवं फूल सागर बीर फीडर की मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्यों के लिए 12.32 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति प्रदान की गई है। इन कार्यों के पूर्ण होने से संबंधित क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी और जल आपूर्ति में सुधार होगा।
इसके अतिरिक्त अजमेर जिले में स्थित पुष्कर सरोवर के फीडरों की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु 12.63 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति दी गई है। इससे पुष्कर क्षेत्र में जल संरक्षण और सरोवर की जल आवक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा। वहीं कोलायत–फलौदी क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की खिदरत वितरिका नहर के पुनरुद्धार कार्य के लिए 27.43 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की सहमति प्रदान की गई है। इस कार्य से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

Comment List