नेहरू सहकार भवन में सुशासन दिवस का आयोजन : अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ, स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को नेहरू सहकार भवन में सुशासन दिवस के रूप में गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया।
जयपुर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को नेहरू सहकार भवन में सुशासन दिवस के रूप में गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके आदर्शों को आत्मसात कर संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
सुशासन दिवस के अवसर पर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्व. वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का पाठ भी किया, जिससे कार्यक्रम में भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बना। वक्ताओं ने कहा कि सुशासन केवल नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आमजन की समस्याओं को समझकर समयबद्ध समाधान प्रदान करने की सतत प्रक्रिया है। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) भोमा राम सहित सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List