अरावली बचाओ और मनरेगा बचाओ को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी जन-जागरण अभियान, 27 से होंगे विरोध प्रदर्शन

अरावली और मनरेगा पर कांग्रेस का हल्ला बोल: राजस्थान में 27 दिसंबर से जन-जागरण अभियान

अरावली बचाओ और मनरेगा बचाओ को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी जन-जागरण अभियान, 27 से होंगे विरोध प्रदर्शन

राजस्थान कांग्रेस अरावली की नई परिभाषा और मनरेगा में बदलाव के खिलाफ 27 दिसंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। डोटासरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पैदल मार्च और रैलियों के जरिए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।

जयपुर। भाजपा की केंद्र सरकार पर अरावली पर्वतमाला को नष्ट करने और मनरेगा कानून को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशव्यापी जन-जागरण अभियान एवं विरोध प्रदर्शनों की घोषणा की है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा षड्यंत्रपूर्वक अरावली पर्वतमाला की गलत परिभाषा प्रस्तुत कर राजस्थान की जीवनरेखा कही जाने वाली अरावली को खनन माफियाओं के हवाले करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यूपीए सरकार द्वारा गरीबों को रोजगार का अधिकार देने वाले मनरेगा कानून में बदलाव कर रोजगार की गारंटी छीनी जा रही है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 27 दिसंबर 2025 से पूरे प्रदेश में जिला, ब्लॉक, मंडल एवं बूथ स्तर तक जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर पैदल मार्च, गोष्ठियां, प्रभात फेरियां एवं विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत तीन किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसके पश्चात सभी कांग्रेसजन एक स्थान पर एकत्रित होकर महात्मा गांधी के चित्र के साथ मनरेगा को कमजोर करने के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

28 दिसंबर 2025 को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर तीन किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च निकालेंगी और केंद्र सरकार के खिलाफ मनरेगा मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगी। वहीं 30 अथवा 31 दिसंबर को मंडल एवं नगर कांग्रेस कमेटियां गांव-गांव, ढाणी-ढाणी एवं कॉलोनियों में गोष्ठियों का आयोजन कर अरावली को नष्ट करने के षड्यंत्र और मनरेगा को कमजोर किए जाने की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगी। इसके साथ प्रभात फेरियां निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Read More घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी
कर अपवंचन पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेशभर में आयरन-स्टील और स्क्रैप कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई...
स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एफए-1, एफए-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू 
नाइजीरिया में नरसंहार, 5 लोगों की मौत, तलाशी अभियान जारी
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से 18 बाल श्रमिकों को बचाया, नौ दुकानें सील
"आतंकवाद निरोधक अभियान" के तहत 115 लोग गिरफ्तार, हैंडगन-गोला-बारूद बरामद, पूछताछ जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर, उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में लेंगे भाग
राष्ट्रपति ट्रंप ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं, 'रैडिकल लेफ्ट' पर साधा निशाना