कांग्रेस का हल्ला-बोल, नई परिभाषा में अरावली का संरक्षण संभव नहीं

अरावली संरक्षण पर विवाद: कांग्रेस ने सरकार की नई परिभाषा को घेरा

कांग्रेस का हल्ला-बोल, नई परिभाषा में अरावली का संरक्षण संभव नहीं

जयराम रमेश ने अरावली की नई परिभाषा को "खनन माफिया के अनुकूल" बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 मीटर की ऊंचाई वाली शर्त से 90% पर्वत श्रृंखला असुरक्षित हो जाएगी।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के संरक्षण के लिए नयी परिभाषा को सरकार की इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित रणनीति करार दिया और कहा कि इससे जर्जर हो चुके इस क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि अरावली को लेकर सरकार जो कदम उठा रही है वह अरावली को बचाने के लिए लाभकारी नहीं, बल्कि वह खनन माफिया के अनुकूल है और इससे ज्यादा सक्रिय होकर वे अरावली में खनन कर पारस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाएंगा।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार अब केवल उन्हीं अरावली पर्वतमालाओं की रक्षा करने जा रही है जिनकी ऊंचाई 100 मीटर से अधिक है। भारतीय वन सर्वेक्षण के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अरावली पर्वतमाला का केवल 8.7 प्रतिशत भाग ही 100 मीटर से अधिक ऊंचा है। इसका अर्थ है कि अरावली पर्वतमाला का 90 प्रतिशत से अधिक भाग नई पुनर्परिभाषा के अंतर्गत संरक्षित नहीं होगा और खनन, रियल एस्टेट और अन्य गतिविधियों के लिए खोला जा सकता है, जिससे पहले से ही जर्जर हो चुके पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक नुकसान पहुंचेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के इस कदम से स्पष्ट और सरल सत्य सामने आया है और इसे छिपाया नहीं जा सकता। यह पारिस्थितिकीय संतुलन पर केंद्र सरकार के सुनियोजित हमले का एक और उदाहरण है, जिसका मकसद प्रदूषण मानकों में ढील, पर्यावरण और वन कानूनों को कमजोर करना, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण और पर्यावरण प्रशासन की अन्य संस्थाओं को कमजोर करना है। इसके आगे उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं के मामले में सत्तारूढ़ पार्टी वैश्विक कथनों और उनके जमीनी कार्यों में कोई समानता नहीं है।

Read More घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत का बड़ा फैसला: चीन, वियतनाम के एक-एक उत्पादों पर लगाया डंपिंग रोधी शुल्क भारत का बड़ा फैसला: चीन, वियतनाम के एक-एक उत्पादों पर लगाया डंपिंग रोधी शुल्क
घरेलू उद्योगों को बचाने हेतु भारत ने वियतनाम के मास्टरबैच और चीन की रेफ्रिजरेंट गैस पर भारी डंपिंग रोधी शुल्क...
लक्सर फ्लाईओवर गोलीबारी मामला: घायल विनय त्यागी के परिजनों ने एम्स एवं पुलिस प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, जानें पूरा मामला
पंचायत मुख्यालय पर शोपीस बने जनसुविधाघर
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 600 रुपए महंगी, सोना स्थिर 
बांग्लादेश हिंसा के बीच 17 साल बाद तारिक रहमान की वतन वापसी, BNP के बड़े नेताओं ने किया स्वागत, जानें क्या है वतन वापसी के मायने?
600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : रणवीर सिंह की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 20वें दिन भी हुई डबल डिजिट में कमाई
जल संसाधन विभाग की बजट घोषणाओं पर अमल, अजमेर व कोलायत–फलौदी में नहरों के मरम्मत कार्यों को मिली 52 करोड़ से अधिक की स्वीकृति