सीएम के धौलपुर दौरे से पहले युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस ने किया डिटेन, पुलिस की इस कार्यवाही पर विरोध दर्ज
लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा
भजनलाल शर्मा के धौलपुर जिले के दौरे से ठीक पहले पुलिस ने राजस्थान युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा को डिटेन कर लिया। युवा कांग्रेस ने पुलिस की इस कार्यवाही पर विरोध दर्ज कराया है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि जनता की मांगो को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के धौलपुर जिले के दौरे से ठीक पहले पुलिस ने राजस्थान युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा को डिटेन कर लिया। युवा कांग्रेस ने पुलिस की इस कार्यवाही पर विरोध दर्ज कराया है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि जनता की मांगो को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे।
उससे पहले ही पुलिस ने डिटेन कर लिया। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उज्ज्वल शर्मा जनसमस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण रूप से अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार सवालों से बचने के लिए विपक्ष की आवाज़ को दबा रही है। संगठन ने इस कदम को लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की है।

Comment List