एक्सप्रेसवे पर मौत का कहर : तेज रफ्तार कंटेनर कार पर जाकर पलटा, दो महिलाओं की मौत ; महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार
बच्चों के संदेशों ने पुलिसकर्मियों और अस्पताल स्टाफ को भी कर दिया भावुक
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित चेचट टोल प्लाजा के निकट बुधवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसर लेन में कार पर जाकर पलटा गया। हादसे में कार सवार दो महिलाओं मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और महिलाएं मलबे में दब गईं।
मोड़क स्टेशन। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित चेचट टोल प्लाजा के निकट बुधवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसर लेन में कार पर जाकर पलटा गया। हादसे में कार सवार दो महिलाओं मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और महिलाएं मलबे में दब गईं। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघ गया और दूसरी लेन में चल रही कार पर पलट गया। हादसे में शिवानी चौहान, पत्नी कुलदीप सिंह भंडारी, निवासी देहरादून वर्तमान निवास ऑस्ट्रेलिया और सुधा राणा, पत्नी वीरेंद्र राणा, निवासी नोएडा की मौत हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
बच्चे करते रहे मां को कॉल
हादसे का दर्दनाक पहलू सामने आया कि मृतका शिवानी चौहान के (15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी) दो बच्चे ऑस्ट्रेलिया में मां के लौटने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हादसे के समय और बाद में भी मां के मोबाइल पर बच्चों के संदेश लगातार आते रहे, मां कहां हो, कब आओगी। इन संदेशों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अस्पताल स्टाफ को भी भावुक कर दिया।

Comment List