नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कैद, अदालत ने 50 हजार का लगाया जुर्माना

अभियुक्त के प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कैद, अदालत ने 50 हजार का लगाया जुर्माना

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1, महानगर प्रथम ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रामखिलाडी सैनी को 20 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही अदालत ने 23 साल के इस अभियुक्त पर पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। पीठासीन अधिकारी मीना अवस्थी ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने न केवल पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि उसके आपत्तिजनक फोटोग्राफ के जरिए उसे इसके लिए मजबूर किया।

जयपुर। पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1, महानगर प्रथम ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रामखिलाडी सैनी को 20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने 23 साल के इस अभियुक्त पर पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पीठासीन अधिकारी मीना अवस्थी ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने न केवल पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि उसके आपत्तिजनक फोटोग्राफ के जरिए उसे इसके लिए मजबूर किया। ऐसे में अभियुक्त के प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुरेन्द्र सिंह राजावत ने अदालत को बताया कि घटना को लेकर पीड़िता ने 11 सितंबर, 2024 खोह-नागोरियान थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि वह सात भाई-बहिन है और उनके पिता की मौत हो चुकी है। एक बार उन्होंने रामखिलाडी के पिता को घर की हालत बताई तो उन्होंने रामखिलाडी के जरिए जयपुर में काम पर लगाने की बात कही। 

वहीं जून, 2023 को रामखिलाडी उसकी मां को विश्वास में लेकर उसे और उसकी बडी बहन को अपने साथ सीबीआई फाटक इलाके में ले आया। यहां तीनों एक कमरे में साथ रहने लगे। इस दौरान उसने दोनों बहनों को होम केयर की नौकरी भी लगा दी। रिपोर्ट में कहा गया कि पांच दिसंबर को अभियुक्त ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो खींच ली। इसके बाद वह आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। वहीं मई, 2024 को वह वापस गांव आ गई। अभियुक्त अभी भी उसके फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया। सुनवाई के दौरान अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसने पीड़िता की मां को 20 हजार रुपए दिए थे। इसे वापस मांगने पर उनका विवाद हो गया और उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा और जुर्माने से दंडित किया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्लीवासियों को मिला क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा, 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा में सांस, एक्यूआई 220 पर पहुंचा दिल्लीवासियों को मिला क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा, 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा में सांस, एक्यूआई 220 पर पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस की सुबह 50 दिनों में सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया। तेज हवाओं के चलते एक्यूआई...
Weather Update : सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, खेतों में जमी ओस ; सीकर और नागौर जिले में कोल्ड-वेव की चेतावनी जारी
9वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी : परिजनों के डांटने पर उठाया आत्महत्या का कदम, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भड़कीं मायावती, बोलीं-हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हिंसा गंभीर चिंता का विषय
कांग्रेस का हल्ला-बोल, नई परिभाषा में अरावली का संरक्षण संभव नहीं
जान्हवी कपूर बनीं ‘न्यू बैलेंस’ की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर, ग्लोबल फैशन और फिटनेस में भारत की मजबूत मौजूदगी
सुशासन दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया सतत प्रक्रिया