रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी भर्ती परीक्षा : परीक्षा के बीच इम्तहान की नई तारीखों का एलान, अभ्यर्थी हैरान-परेशान
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी कार्यक्रम को संशोधन
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के बीच में ही परीक्षा तिथियों में बदलाव करते हुए नई तिथियां जारी कर दी। अब ये परीक्षा 10 फरवरी तक चलेगी। पहले ये परीक्षा 16 जनवरी को समाप्त हो रही थी। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी लेवल 1 के पदाें पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जा रही।
अजमेर। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के बीच में ही परीक्षा तिथियों में बदलाव करते हुए नई तिथियां जारी कर दी हैं। अब ये परीक्षा 10 फरवरी तक चलेगी। पहले ये परीक्षा 16 जनवरी को समाप्त हो रही थी। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी लेवल 1 के पदाें पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जा रही है। ये परीक्षा जारी रही है। इसी बीच रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं। साथ ही परीक्षा की नई तिथियां भी घोषित कर दी हैं।
भर्ती बोर्ड की ओर से किए गए इस बदलाव ने अभ्यर्थियों को हैरान-परेशान कर दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार ग्रुप डी के लेवल 1 में विभिन्न पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी कार्यक्रम को संशोधन किया गया है। पहले 1 से 16 जनवरी 2026 के बीच होने वाली परीक्षा अब 08, 09 जनवरी 2026 और 02, 03, 04, 05, 06, 09 और 10 फरवरी 2026 को होगी।
नए कॉल लेटर जारी होंगे
परीक्षा शहर और तारीख देखने और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने का लिंक रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा की तारीख से लगभग 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सिटी इंटिमेशन स्लिप उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सक्रिय कर दी गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल भेजी जाएगी। ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना परीक्षा शहर और तारीख सूचना स्लिप में बताई गई परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले शुरू होगा।
हेल्प डेस्क शुरू
आरआरबी के अनुसार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण की आवश्यकता होने पर उम्मीदवार हेल्प डेस्क संपर्क नंबर 91-9513631887 का उपयोग कर सकते हैं।

Comment List