स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी

मौके पर 8 करोड़ की वसूली

स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी

कर अपवंचन पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेशभर में आयरन-स्टील और स्क्रैप कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। 100 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर करीब 8 करोड़ रुपए मौके पर जमा कराए गए। कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। विभाग ने बताया कि हाल में 500 करोड़ रुपए की कर चोरी उजागर की जा चुकी है और कार्रवाई जारी रहेगी।

जयपुर। कर अपवंचन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा प्रदेश में लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आयरन-स्टील एवं स्क्रैप कारोबार के विरुद्ध प्रदेशभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 100 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।

राज्य के मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में मौके पर ही लगभग 8 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई गई। जांच के दौरान कई स्थानों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कच्ची पर्चियां एवं संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनकी विस्तृत जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
इसके साथ ही प्रदेश में स्क्रैप के अवैध परिवहन के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई जारी है। विभिन्न स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है ताकि कर चोरी एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

गौरतलब है कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा हाल के दिनों में कर चोरी के खिलाफ व्यापक सख्ती बरती जा रही है। गत कुछ दिनों में ही विभाग लगभग 500 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर कर चुका है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा! एक और हिंदू युवक की दर्दनाक हत्या बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा! एक और हिंदू युवक की दर्दनाक हत्या
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू के खिलाफ अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर सामने...
पुलिस मुख्यालय में गूंजा सुशासन का संकल्प : अटल जी की जयंती पर डीजीपी ने दिलाई पारदर्शिता की शपथ, पुष्पांजलि से दी गई जननायक को श्रद्धांजलि
IDF को मिली बड़ी कामयाबी, पश्चिमी तट के गांवों पर छापेमारी में 7 फिलिस्तीनी गिरफ्तार
राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा, ओबीसी कांग्रेस की बैठक में होंगे शामिल, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं 
स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एफए-1, एफए-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू