एक करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद, पार्सल चिप्स के पैकेट के नीचे छिपाकर रखा था वीड
तीन अलग-अलग मिले पैकिटस
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, जयपुर सेल ने थाईलैंड से आए एक अंतरराष्ट्रीय पार्सल से 0.650 किलोग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। चिप्स के पैकेट के नीचे छिपाकर रखे गए इस मादक पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
कोटा। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), जयपुर सेल के अधिकारियों ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए पार्सल चिप्स के पैकेट के नीचे छिपाकर रखे गए 650 किलो ग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड को बरामद किया है। वीड की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ है। ब्यूरो टीम ने शक होने पर एफपीओ कस्टम्स जयपुर में थाईलैंड से आए एक इंटरनेशनल पार्सल की तलाशी ली, जिसमें 0.650 किलोग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया। उप-नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि जयपुर टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि थाईलैंड से एफपीओ कस्टम्स में आए एक पार्सल में खाने की चीजों के साथ छिपाकर अवैध हाइड्रोपोनिक वीड संभवत: लाया गया है। इस पर सीबीएन जयपुर सेल के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई और उस पार्सल की तलाशी के लिए जयपुर भेजा गया।
तीन अलग-अलग मिले पैकिटस :
तलाशी के दौरान हाइड्रोपोनिक वीड की तीन अलग-अलग पैकेट मिले, जिनका नाम सुपरबूफ (कैलिफोर्निया, वर का ओरिजिन) जिसका वजन 0.320 किलोग्राम, द किलर क्वीन (ब्रिटिश कोलंबिया का ओरिजइन) जिसका वजन 0.110 किलोग्राम और द आइसक्रीम केक (वेस्ट कोस्ट, वर का ओरिजिन) जिसका वजन 0.220 किलोग्राम था, यानी कुल 0.650 किलोग्राम अवैध हाइड्रोपोनिक वीड पार्सल चिप्स के पैकेट के नीचे छिपा कर रखा गया। जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड की अवैध बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद हाइड्रोपोनिक वीड को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है ।

Comment List