राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा, ओबीसी कांग्रेस की बैठक में होंगे शामिल, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
ओबीसी कांग्रेस और सीडब्ल्यूसी की बड़ी बैठक
राहुल गांधी जनवरी में हैदराबाद में ओबीसी कांग्रेस परिषद को संबोधित करेंगे। इससे पहले 27 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी, जिसमें मनरेगा और राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनवरी के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित ओबीसी कांग्रेस की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल होने हैदराबाद जाएंगे। राहुल गांधी इस बैठक को संबोधित भी करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 27 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेगी। इसमें मनरेगा समेत वोट चोरी पर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी जाएगी। ओबीसी कांग्रेस ने भी अपनी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की बैठक उसी दिन कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के तुरंत बाद बुलाई है।
सलाहकार परिषद में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे । ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक के एजेंडे में ओबीसी कांग्रेस के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना और हैदराबाद में होने वाली आगामी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की बैठक के लिए विशिष्ट कार्यक्रम को अंतिम रूप देना शामिल है। इन चर्चाओं मेंं देशभर में ओबीसी समुदाय के लिए पार्टी की पहुंच और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत प्रदान करना शामिल है।

Comment List