मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर, उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में लेंगे भाग

विभिन्न विषयों पर विचार रखे जाने की संभावना 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर, उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 दिसंबर 2025 को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11.15 बजे जोधपुर पहुंचकर रामलीला मैदान में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 11.30 से 12.45 बजे तक चलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 26 दिसम्बर, 2025 को जोधपुर दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री प्रातः 10.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे 11.20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा मैदान) के लिए रवाना होंगे और 11.30 बजे वहां पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन जोधपुर के रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा मैदान) में आयोजित किया जा रहा है, जहां पश्चिमी राजस्थान की पारंपरिक हस्तशिल्प, उद्योग और कारीगरों की कला को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हस्तशिल्प एवं उद्योग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार रखे जाने की संभावना है।

कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 बजे रामलीला मैदान से प्रस्थान कर 12.55 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे और 1.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में गूंजा सुशासन का संकल्प : अटल जी की जयंती पर डीजीपी ने दिलाई पारदर्शिता की शपथ, पुष्पांजलि से दी गई जननायक को श्रद्धांजलि पुलिस मुख्यालय में गूंजा सुशासन का संकल्प : अटल जी की जयंती पर डीजीपी ने दिलाई पारदर्शिता की शपथ, पुष्पांजलि से दी गई जननायक को श्रद्धांजलि
राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में आज राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिवस अत्यंत गरिमा और उत्साह के...
IDF को मिली बड़ी कामयाबी, पश्चिमी तट के गांवों पर छापेमारी में 7 फिलिस्तीनी गिरफ्तार
राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा, ओबीसी कांग्रेस की बैठक में होंगे शामिल, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं 
स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एफए-1, एफए-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू 
नाइजीरिया में नरसंहार, 5 लोगों की मौत, तलाशी अभियान जारी