बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा! एक और हिंदू युवक की दर्दनाक हत्या
बांग्लादेश में फिर मॉब लिंचिंग
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू के खिलाफ अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब राजबाड़ी जिले में एक और हिंदू युवक
ढाका। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू के खिलाफ अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब राजबाड़ी जिले में एक और हिंदू युवक, अमृत मंडल (उर्फ सम्राट) को भी मौत के घाट उतार दिया गया है, इसस पहले मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे पांग्शा सर्कल में हुई। ग्रामीणों के एक समूह ने अमृत मंडल पर जबरन वसूली (Extortion) का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अमृत गंभीर रूप से घायल था, जिसके बाद उसे तत्काल पांग्शा उपजिला स्वास्थ्य परिसर मे भर्ती करवाया गया, जहां गुरूवार को उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस देब्रता सरकार ने बताया कि घटनास्थल से अमृत के एक मुस्लिम साथी, मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल और एक देसी शॉटगन बरामद हुई है। फिलहाल, इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।

Comment List