
शादी के तीन दिन बाद सड़क हादसे में दूल्हे की मौत
पुलिया से टकराई बेकाबू बाइक के परखच्चे उड़े, फुफेरे भाई ने भी दम तोड़ा
झाड़ोल थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 58 पर उनकी बाइक बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। इनमें से एक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी।
उदयपुर/झाड़ोल। झाड़ोल थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 58 पर उनकी बाइक बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। इनमें से एक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी।
नेशनल हाईवे 58 ई पर सांडोल माता नर्सरी के पास यह हादसा हुआ। फलासिया क्षेत्र के निचली सिगरी निवासी प्रवीण मेघवाल (23) पुत्र भगवानलाल मेघवाल और उसके बुआ का पुत्र लोकेश बाइक लेकर सैलाना जा रहे थे। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे तक उड़ गए। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर हाईवे मोबाइल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उदयपुर भेजा, जहां दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
19 मई को ही हुई शादी
मृतक प्रवीण की 3 दिन पूर्व 19 मई को सैलाना निवासी प्रमिला से शादी हुई थी। प्रमिला (22) की रविवार को गोगला मॉडल स्कूल में आरएससीआईटी की परीक्षा थी। प्रवीण उसे लेकर वहां आया था। प्रमिला परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान प्रवीण फुफेरे भाई लोकेश के साथ साले को किताबें देने के लिए ससुराल सैलाना जा रहा था। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। प्रवीण के हाथों की मेहंदी का रंग तक नहीं उतरा था। दो जवान युवकों की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसरा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List