आसमान से बरसी आफत: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से आई बाढ़, कई सड़कें बहीं, हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सोमवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इतना ही नहीं कईं इलाकों में सड़कें तक बह गई। भारी बारिश की वजह से यहां पर हाईवे भी ठप हो गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सोमवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इतना ही नहीं कईं इलाकों में सड़कें तक बह गई। भारी बारिश की वजह से यहां पर हाईवे भी ठप हो गया है। बादल फटने से पहले इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते पहले ही सड़कें तालाब बनी हुई थीं, अब बादल फटने के बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वटलार गांव में बादल फटने से एक नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ की चपेट में आने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है, जबकि कई सड़कें बह गई है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम ने संवेदनशील स्थानों से लोगों को निकालने के लिए इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र में सड़क संपर्क बहाल करने का काम भी जारी है।
Comment List