महाराष्ट्र: मुंबई के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

महाराष्ट्र: मुंबई के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मुंबई के नालासोपारा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कथित रूप से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। देश में बीते दो दिनों से 1.60 लाख से ज्यादा नए संक्रमित आ रहे हैं, जबकि मरीजों की मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। इस बीच कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत भी हो गई है। मुंबई के नालासोपारा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कथित रूप से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।

उधर अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी से मौत के दावों को खारिज कर दिया है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि इस अस्पताल में सिर्फ गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को एडमिट किया जाता है। इन मरीजों की मौत उनकी ज्यादा उम्र के कारण या किसी और बीमारी से पीड़ित होने के कारण हुई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति 3 बजे तक उपलब्ध कराई गई थी। मृतकों के परिवारों की बिल को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ कहासुनी हुई। अगर वे अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 लोगों की ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई। एमपी नगर के सिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल संचालक डॉक्टर सब्यसाची गुप्ता के मुताबिक उन्होंने कई जगह फोन लगाए, जब तक ऑक्सीजन जुटाई 4 मरीजों की मौत हो गई। वहीं करोंद के पीजीबीएम अस्पताल में भर्ती एक महिला को ऑक्सीजन खत्म होने के कारण छुट्‌टी दे दी गई। बेटा एम्बुलेंस से उन्हें लेकर आरोग्य निधी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं