
जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप महाकुंभ में चला रोचक मुकाबला
बॉक्सिंग महाकुम्भ में प्री क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल मुकाबले चले
सादुलपुर। चौथी राजस्थान स्टेट महिला पुरुष जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप लम्बोर बड़ी में 18 से 21 जून 2022 तक चल रहे बॉक्सिंग महाकुम्भ में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल मुकाबले चले।
सादुलपुर। चौथी राजस्थान स्टेट महिला पुरुष जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप लम्बोर बड़ी में 18 से 21 जून 2022 तक चल रहे बॉक्सिंग महाकुम्भ में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल मुकाबले चले। कल रात देर सायं तक प्री क्वार्टर फाइनल और सुबह से चल रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के रोचक दौर चले। भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह निर्वाण, द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार बघेला,शिक्षक संघ (एकीकृत) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पूनिया, सरस्वती कॉलेज निदेशक मानसिंह राठौड़, जोगेन्द्रसिंह फगेड़िया, प्रदीप सहारन आदि ने रिंग में परिचय प्राप्त कर विधिवत फाइट चालू करवाई तथा विभिन्न ज्यूरी, जज, स्कोरर तथा रेफÞरी आदि निर्णायक मंडल में महेंद्र लुनिवाल, चंद्रिका राजे माहेश्वरी, विशाल निर्वाण, शिवानी सोनी, अनाउंसर भूपेंद्र राणावत, धीरेंद्र दौसा, दारासिंह करौली, ललित सिंह राजपूत,राकेश चाहर भरतपुर, नायब सिंह, साईं कोच सुनील ब्रासा, तकनीकी सचिव घनश्याम चित्तौड़ीया, सुनील सूरा, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी तनिष्क, रेफरी भूपेंद्र, प्रेम कुमार आदि निर्णायकों के अलावा राकेश पूनिया लम्बोर,कोच रोहित टोकस व अभिभावक तथा ग्रामीणों ने उत्साह वर्धन किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List