उदयपुर पहुंची पूर्व सीएम राजे, प्रताप गौरव केंद्र देख पिंडवाड़ा रवाना

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, यूनुस खान, अशोक परनामी भी साथ आए साथ

उदयपुर पहुंची पूर्व सीएम राजे, प्रताप गौरव केंद्र देख पिंडवाड़ा रवाना

उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को पिंडवाड़ा रवाना होने से पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची। दोपहर करीब ढाई बजे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से उन्हें शाम पांच बजे पिंडवाड़ा रवाना होना था। इस अवधि में वे उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र पहुंचीं।

उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को पिंडवाड़ा रवाना होने से पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची। दोपहर करीब ढाई बजे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से उन्हें शाम पांच बजे पिंडवाड़ा रवाना होना था। इस अवधि में वे उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र पहुंचीं। जहां उन्होंने केंद्र का अवलोकन किया तथा वहां से सीधे पिंडवाड़ा के लिए रवाना हो गर्इं। इससे पूर्व राजे के साथ फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, अशोक परनामी व पूर्व मंत्री यूनुस खान भी थे। हालांकि, गुलाबचंद कटारिया जल्दी ही एयरपोर्ट से रवाना हो गए थे। एयरपोर्ट पर संभाग से आए कार्यकर्ताओं ने राजे का जोरदार स्वागत किया। राजे के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के आने से एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाएं हो गई। राजे ने भी हर कार्यकर्ता का अभिवादन स्वीकार किया। मुलाकात के वक्त वसुंधरा राजे ने एडवोकेट रोशनलाल जैन व भाजपा नेता अनिल सिंघल से भी  बातचीत की। राजे का स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, महापौर जीएस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, भाजपा नेता महेंद्र सिंह शेखावत, शैलेंद्र चौहान, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल सहित कई नेता उपस्थित थे।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण