दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, कहा- न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ा रहूंगा

दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, कहा- न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ा रहूंगा

राष्ट्रीय राजधानी के नागल क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के नागल क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है। परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा, तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।

राहुल गांधी ने परिजनों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं, उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं। बता दें कि ओल्ड नागल क्षेत्र में हाल ही में कथित रूप से एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई और माता-पिता को बताए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

Post Comment

Comment List