भारत का चौथा मेडल पक्का: कुश्ती के फाइनल में पहलवान रवि दहिया, दीपक दहिया सेमीफाइनल में हारे
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने इतिहास रचते हुए भारत का चौथा मेडल पक्का कर दिया। उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
टोक्यो। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने इतिहास रचते हुए भारत का चौथा मेडल पक्का कर दिया। उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल गुरुवार को होगा, जहां वह गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे। रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे और 7-9 से पीछे चल रहे थे, लेकिन 1 मिनट बाकी रहते रवि ने कजाक पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया। उन्हें विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया।
उधर, दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें अमेरिकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर ने एकतरफा अंदाज में 10-0 से शिकस्त दी। हालांकि अभी दीपक के लिए ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार है।
Comment List